समस्तीपुर : रेल पुलिस ने जंक्शन पहुंची बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट डाउन ट्रेन की जनरल बोगी से 3 बैग में भरी 37 बोतल शराब बरामद की है. हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. शराब को जब्त करते हुए अज्ञात तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. रेल थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में शनिवार की सुबह जब दरभंगा जा रही बिहा संपर्क क्रांति ट्रेन जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 5 पर प्लेस हुई तो उसके जनरल कोच में तीन संदिगध बैग मिली. छापेमारी टीम ने जब बैग को खोला तो उसमें शराब की बोतलें मिली.
तीनों बैग को जब्त कर लिया गया. वहीं तस्कर की गिरफ्तारी के लिए बोगी के यात्रियों से पूछताछ कभी की गई. लेकिन बैग किसका है, इसका का पता नहीं चल सका. तीनों बैग से जब्त कुल 37 बोतल विदेशी शराब हरियाणा निर्मित है. टीम में एएसआई श्याम सुंदी पासवान, सिपाही रामदेव सिंह, कमलजीत, रामाकांत, विनोद विश्वास शामिल थे.