28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर प्रतिभावान बच्चों को आज करेगा सम्मानित

यूएन पैलेस मोहनपुर में होगा विराट सम्मान समारोह का आयोजन स्कूल-कालेजों के मैट्रिक व इंटर के टॉपर छात्र- छात्राएं होंगी शामिल जिलाधिकारी करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन समस्तीपुर : प्रभात खबर मंगलवार को जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेगा. जिला मुख्यालय स्थित यूएन पैलेस में सुबह 10.30 बजे से समारोह का आगाज होगा. जिलाधिकारी प्रणव […]

यूएन पैलेस मोहनपुर में होगा विराट सम्मान समारोह का आयोजन

स्कूल-कालेजों के मैट्रिक व इंटर के टॉपर छात्र- छात्राएं होंगी शामिल
जिलाधिकारी करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन
समस्तीपुर : प्रभात खबर मंगलवार को जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेगा. जिला मुख्यालय स्थित यूएन पैलेस में सुबह 10.30 बजे से समारोह का आगाज होगा. जिलाधिकारी प्रणव कुमार इसका उद्घाटन करेंगे. मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता होंगी. विशिष्ट अतिथि विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, सदर एसडीओ अशोक कुमार मंडल और मिथिला डेयरी के एमडी डी के श्रीवास्तव होंगे. प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी प्रभात खबर शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देते हुए जिले के सभी स्कूल कालेजों से इस वर्ष मैट्रिक और इंटरमीडिएट में प्रथम तीन स्थान पाने वाले छात्र और छात्रओं को मेडल
और प्रमाण पत्र देकर नवाजेगा. साथ ही उन्हें बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए मार्ग प्रशस्थ करेगा. इसमें विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के निदेशक और शिक्षा जगत से जुड़े लोग उनका मार्ग दर्शन कर कैरियर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे. प्रभात खबर की ओर से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक के रूप में जीएलए यूनिवर्सिटी, मेंटर्स एडुसर्भ, शेरा, एनएसआइटी, गोल, स्पार्क एकेडमी समस्तीपुर, पीसी हाई स्कूल पटसा, होली मिशन हाई स्कूल मोहनपुर समस्तीपुर, कैरियर प्लानर, आइसीएल एजुकेशन, राज इंग्लिश क्लासेज, खिलाड़ी प्रतिभा खेल सम्मान अवार्ड 17, मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, भाभा साइंस एंड कामर्स कोचिंग और समाधान भी अपनी अपनी सहभागिता दर्ज करा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें