19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले की सड़कें हुईं बदसूरत

आफत. जाम, तो कहीं जमींदोज हुईं नालियां समस्तीपुर : शहर शहरीकरण की दिशा में आगे तो बढ़ा है, लेकिन संसाधनों के अभाव में अभी तक शहरीकरण की परिकल्पना को मूर्त रूप नहीं दे पाया है. शहर में अब भी कई संसाधनों का अभाव है और लोगों को तरह-तरह की दुश्वारियों से रूबरू होना पड़ता है. […]

आफत. जाम, तो कहीं जमींदोज हुईं नालियां

समस्तीपुर : शहर शहरीकरण की दिशा में आगे तो बढ़ा है, लेकिन संसाधनों के अभाव में अभी तक शहरीकरण की परिकल्पना को मूर्त रूप नहीं दे पाया है. शहर में अब भी कई संसाधनों का अभाव है और लोगों को तरह-तरह की दुश्वारियों से रूबरू होना पड़ता है. कहीं नालियां जाम पड़ी है तो कहीं जमींदोज. ऐसा लग रहा था कि मानों नालियों का ख्याल रखने की शायद किसी को फुर्सत ही नहीं. जगह-जगह पर जलजमाव नजर आ रहा था. ऐसे में कहीं लोग पंपसेट व मोटर की सहायता से घर एवं परिसर में जमा पानी निकाल रहे थे तो कई जगह लोग वार्ड पार्षदों को कोसते दिख रहे थे. विगत एक सप्ताह से रुक-रुककर हो रही व मूसलाधार बारिश ने जैसे सड़क की सूरत ही बिगाड़ डाली है. न्यायालय परिसर स्थित हाजत तक जाने वाली सड़क पर जल जमाव सा नजारा है.
शहर के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित कई आवास से पानी निकालने की जद्दोजहद चल रही थी. पुलिस लाइन भी जलजमाव की चपेट में नजर आया. वही तिरहुत एकेडमी परिसर स्थित नवनिर्मित शिक्षा भवन जाने-आने वाले लोगों को जलजमाव के कारण परेशानी ङोलनी पड़ रही है. इधर ताजपुर रोड़ में उत्तर साइड में बना मुख्य नाला कुड़े से भरा हुआ तो दक्षिण साइड में बना नाला अधिकांश जगहों पर जमींदोज हो चुके है. नगर परिषद के मुख्य पार्षद तारकेश्वर नाथ गुप्ता ने बताया कि पानी को निकालने के लिए नप पूरी तरह से जुटा हुआ है. जेसीबी की मदद से कई जगहों पर नाले की सफाई जारी है. जिस वार्ड में जलजमाव है उस वार्ड पर नप की नजर है और जलजमाव से निजात दिलाने का प्रयास चल रहा है. मगरदही घाट से लेकर विद्युत कंपनी कार्यालय तक, ताजपुर रोड़ सहित अन्य कई क्षेत्रों में जल्द ही नाला निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर कार्य प्रारंभ कराया जाएगा. साथ ही नीम चौक पर जल निकासी के लिए नया पुल बनाने की कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें