हसनपुर(समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के रतिया टोला में पिकअप की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद पिकअप वैन सड़क के किनारे पलट गया. घटना सोमवार की देर रात हसनपुर बिथान पथ पर हुई. पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. मृतक हसनपुर टोला के रतिया गांव […]
हसनपुर(समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के रतिया टोला में पिकअप की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद पिकअप वैन सड़क के किनारे पलट गया. घटना सोमवार की देर रात हसनपुर बिथान पथ पर हुई.
पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है. मृतक हसनपुर टोला के रतिया गांव निवासी जवाहर यादव व इंद्र नारायण कुमार यादव है. जानकारी के अनुसार, जवाहर की चचेरी मौसी के लड़के की शादी थी. इसमें शिरकत करने के लिए वह अपने ग्रामीण इंद्रनारायण के साथ बाइक से बड़ेपुरा गया था. वहां से शादी समारोह में भाग लेने के
पिकअप व बाइक
लिए वह बरात के साथ अपनी बाइक से बिथान थाना क्षेत्र के मोरकाही गांव के लिए आ रहा था. रास्ते में उसका घर पड़ता है. बताया जा रहा है कि उसके मन में विचार आया कि वह घर जाकर फिर से तैयार होकर शादी में शिरकत करने जायेगा. उसने अपनी बाइक गांव के रास्ते की ओर मोड़ दिया. इसी क्रम में हसनपुर बिथान पथ स्थित रतिया टोला के समीप दूध लदे पिकअप वैन ने इन दोनों बाइक सवार को जबरदस्त ठोकर मार दी. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन, रास्ते में ही दोनों की मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद पिकअप वैन का चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची हसनपुर थाने की पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि राजो यादव के बयान पर पिकअप वैन के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
शादी समारोह से घर लौट रहे थे युवक
रतिया टोला के पास हुई घटना
वाहन छोड़ कर मौके से फरार
हुआ पिकअप चालक
पिता के बयान पर प्राथमिकी
दर्ज, चालक आरोपित