नेपाल के रौतहट जिले के गौर में बंद के दौरान बस में तोड़फोड़
Advertisement
गौर में हंगामा, तोड़फोड़, उग्र प्रदर्शन
नेपाल के रौतहट जिले के गौर में बंद के दौरान बस में तोड़फोड़ जुलूस निकाल व टायर जला कर जताया आक्रोश बैरगनिया : संविधान संशोधन किये बगैर निकाय चुनाव की घोषणा के विरोध में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन दक्षिण पूर्व नेपाल की तराई इलाके में आक्रोश की आग में जलती रही. तीसरे दिन भी […]
जुलूस निकाल व टायर जला
कर जताया आक्रोश
बैरगनिया : संविधान संशोधन किये बगैर निकाय चुनाव की घोषणा के विरोध में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन दक्षिण पूर्व नेपाल की तराई इलाके में आक्रोश की आग में जलती रही. तीसरे दिन भी तराई में
गौर में हंगामा
बंदी रहा. दुकान व बाजार बंद रहे. आक्रोशित आंदोलनकारी सड़क जाम कर व जुलूस निकाल विरोध प्रदर्शन करते रहे. बैरगनिया से ठीक सटे नेपाल के रौतहट जिले के गौर शहर में मधेसी दलों की संयुक्त पार्टी राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल के कार्यकर्ताओं ने जहां सड़क जाम कर आक्रोश जताया. वहीं जगह-जगह टायर जला कर आगजनी की. इस दौर गौर में मधेसी आंदोलनकारियों ने बंद का उल्लंघन करनेवाले वाहनों में जम कर तोड़फोड़ की. साथ ही कबीर चौक पर यात्री बस को क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले बंद समर्थकों को खदेड़ कर भगाया. बाद में बंद समर्थकों ने मधेस क्रांति चौक,
अदालत चौक व क्रांति द्वार के पास टायर जला कर उग्र प्रदर्शन किया. वहीं सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी की. साथ ही नगरपालिका कार्यालय में तालाबंदी किया. इधर, बंद समर्थकों ने गौर शहर में बाइक जुलूस निकाल कर विरोध जताया. बंद को लेकर शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात रहे. प्रदर्शन में राजपा नेपाल के रामनिवास यादव, अनिल कुमार सिंह, शेख जमशेद, अजय गुप्ता, बाबूलाल साह, योगेंद्र यादव,रेवंत झा, मनोज गिरि, धनंजय मिश्र, मुहम्मद ओली, शैलेंद्र सिंह, शंभु सिंह सुप्रीम व किशोर सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement