वारिसनगर : मथुरापुर ओपी के मन्नीपुर गांव में एक शिक्षक ने एक शिक्षिका सहित अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या जहर देकर कर दी. इस आशय का एक फर्द बयान मृतका के पिता ने दरभंगा के बेता थाने के पुलिस को दिया है. झारखंड के धनबाद जिले के लोयावाद थानावासी राजेंद्र सिंह ने पुलिस को दिये बयान में अपनी पुत्री की हत्या जहर खिलाकर कर देने की बातें कही हैं. उन्होंने कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री नेहा सिंह (25) की शादी वर्ष 2012 में मथुरापुर ओपी के मन्नीपुर गांव वासी प्रह्लाद सिंह के पुत्र विभाष कुमार सोनी से की थी. उन्होंने कहा कि शादी के छह माह तक सब कुछ ठीकठाक था.
आगे उन्होंने कहा है कि उनके दामाद को एक महिला शिक्षिका से गलत संबंध है, जिसको लेकर दोनों पति पत्नी में अक्सर तकरार होने लगा. बयान में आगे कहा है कि रविवार की रात्रि उनके समधी प्रह्लाद सिंह, समधन रमोला देवी, दामाद विभाष कुमार सोनी, उनका भाई जितेंद्र सिंह व एक महिला शिक्षिका ने एक जुट होकर उनके पुत्री को जबरदस्ती जहर खिला दिया. उपचार के क्रम में दरभंगा में उसकी मौत हो गयी. इधर, मृतका का शव समाचार प्रेषण तक अपने ससुराल में रखा था. दरवाजे पर सिर्फ मृतका का ससुर अपने समधी के साथ बैठे थे. घर के सभी लोगों के फरार होने के कारण शव को दाह-संस्कार को नहीं ले जाया जा सका था. इस मामले में मथुरापुर ओपी अध्यक्ष ने मामले से अनभिज्ञता जतायी है.