सोनवर्षा राज : बडगांव पंचायत के मरीया गांव मे रविवार कि देर शाम जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा चलायी गयी गोली से 25 वर्षीय एक युवक के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना है. जख्मी बीरबल यादव को परिजनों द्वारा इलाज लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है. परिजनों द्वारा गोली चलाने का आरोप गांव के ही आशिष यादव पर लगाया है. घटना के बडगांव पंचायत के मरिया गांव निवासी जालेश्वर यादव एवं उमेश यादव के बीच भूमि विवाद को लेकर विवाद चल रहा था.
रविवार शाम जालेश्वर यादव का पुत्र बीरवल यादव अनंत यादव के आटा चक्की पर गेंहू पिसवाने गया था. बिलंब होने की वजह से बीरबल यादव आंटा चक्की के बगल स्थित अनंत यादव के मचान पर लेट गया. इसी बीच उमेश यादव का पुत्र आशिष यादव गाली गलौज देते हुए देशी कट्टे से गोली चला दी. जो बीरबल यादव के पांव में जा लगी. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे परिजनों ने सहरसा सदर अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर छानबीन कर रही है.उक्त बाबत बसनही थानाध्यक्ष पवन पासवान ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन देने के बाद ही गोली चलाने वाले कि जानकारी दी जा सकती है.