सौरबाजार/बैजनाथपुर (सहरसा) : थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर पुलिस शिविर के सपहा गांव से पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब, चार वाहन सहित चार कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में सपहा गांव के रामविलास राम के घर पर छापेमारी कर शराब बरामद किया गया.
Advertisement
भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब बरामद
सौरबाजार/बैजनाथपुर (सहरसा) : थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर पुलिस शिविर के सपहा गांव से पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी-विदेशी शराब, चार वाहन सहित चार कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में सपहा गांव के रामविलास राम के घर पर […]
एसडीपीओ सुबोध विश्वास द्वारा पुलिस बल के साथ पहुंच कर सपहा गांव में लगभग आधे दर्जन घरों में छापेमारी की गयी. इसमें रामविलास राम, सुबोध शर्मा, सरोज शर्मा व दिनेश यादव के घर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में घर के अंदर मिट्टी खोद कर तथा पिछवाड़े में आम के बगान से शराब बरामद किया गया. कारोबार में संलिप्त वाहन क्रमश: दो सूमो, एक स्काॅर्पियो व एक बाइक को भी जब्त किया है.
भारी मात्रा में…
इस दौरान पुलिस ने कारोबारी रामविलास राम, न्यूटन यादव, सरोज शर्मा व सुबोध शर्मा को गिरफ्तार किया है. जब्त किये गये शराब में 28 कार्टून विदेशी व दो बोरा देसी है. इसकी मात्रा का आकलन लगाया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक कारोबारी का पूर्व से कारोबार चल रहा था. इसकी भनक बैजनाथपुर पुलिस को थी.
बरामदगी के दिन गुरुवार को स्थानीय पुलिस की चूक का फायदा उठाते हुए सौर बाजार थानाध्यक्ष रूदल कुमार ने धावा बोल कर आशय की जानकारी से वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. देर शाम तक एसडीपीओ पुलिस शिविर पर कैंप कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटे हुए थे.
गुप्त सूचना पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में की गयी छापेमारी
चार वाहन जब्त, चार कारोबारी को भी किया गया गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement