पतरघट : सरकारी घोषणा को शत प्रतिशत धरातल पर उतारे जाने के रोजाना दावे तो बड़े बड़े किये जाते हैं, लेकिन बिजली विभाग द्वारा उक्त सरकारी घोषणा को किस तरह जुगाड़ तकनीक से अभी भी ग्रामीण इलाकों में धरातल पर बिजली पहुंचाई जा रही है, को देख कर सरकारी दावों की धज्जियां उड़ जाती है.
ऐसा ही एक मामला पतरघट लक्ष्मीपुर नहर पर कब्रिस्तान के पास है. जहां 11 हजार बिजली प्रवाहित तार व ट्रांसफार्मर को टूटे हुए बिजली के खंभे पर लगाकर चार सौ चालीस वोल्ट का डबल फेज बिजली प्रवाहित किया जा रहा है. इसके कारण स्थानीय अल्पसंख्यक परिवार के लोगों को किसी बड़े हादसे की आशंका से भयभीत रहना पर रहा है.