मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप
पति सहित परिवार के सदस्यों पर दर्ज कराया मामला
सौरबाजार : थाना क्षेत्र के दान चकला गांव में दहेज की खातिर एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी. बीते शुक्रवार की देर रात विवाहिता सरिता को 50 हजार नकदी व मोटरसाइकिल के लिए ससुराल वालों ने जहर खिला कर मार डाला. थानाध्यक्ष सीडी सिंह ने बताया कि मृतका के पिता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
मामले से जुड़े सभी पहलुओं पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. दर्ज रिपोर्ट में थाना क्षेत्र के ही सखुआ गांव निवासी मृतका के पिता अरुण यादव ने आरोप लगाया है कि चार वर्ष पूर्व हुई सरिता की शादी हुई थी. वह आठ माह के एक बच्ची की मां थी. उसके अनुसार ससुराल वाले 50 हजार नकद व मोटरसाइकिल की मांग कर प्रताड़ित कर रहे थे. शुक्रवार की देर रात पति अरविंद यादव, भैंसुर अजरुन यादव, सास यशोदा देवी, गोतनी रीता देवी ने जहर खिला कर जान से मार दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष श्री सिंह के निर्देश पर एसआइ जयराम सिंह घटना स्थल पर पहुंचे. मामले की छानबीन करते शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हालांकि अब तक किसी भी नामजद की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.