सौरबाजार : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों अनियमित बिजली की आपूर्ति से उपभोक्ताओं के बीच आक्रोश पनपने लगा है. विभागीय अधिकारियों की उदासीनता का दंश झेल रहे उपभोक्ताओं की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. प्रखंड परिसर स्थित पावर सब स्टेशन में कार्यरत कर्मियों को जब बिजली की उपलब्धता संबंधित जानकारी लेने का प्रयास किया जाता है तो सीधी मुंह बात करने के बजाय फटकार मिलती है. विभाग के आलाकमान को भी इसकी कोई परवाह नहीं है.
सबसे हद तो इस बात है कि सौर बाजार थाना में बजाप्ता उपभोक्ता का दर्जा प्राप्त रहने के बावजूद शुक्रवार की रात अनावश्यक रूप से बगैर बिजली आपूर्ति के रात गुजारनी पड़ी. इस मामले को लेकर थानाकर्मियों द्वारा विभागीय कर्मियों के मोबाइल से संपर्क करने का प्रयास किया गया. लेकिन नतीजा बेअसर साबित हुआ. फलस्वरूप विभाग के उदासीन रवैये से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने उग्र आंदोलन करने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा अनाप-शनाप बिल विपत्र भेज कर परेशान किया जाता है. दूसरी ओर अनियमित आपूर्ति उपभोक्ताओं के लिए जी का जंजाल बन गया है.