31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द शुरू होगा ओवरब्रिज

मरहम. सांसद ने पोंछे अग्निपीड़ितों के आंसू, दी जानकारी सांसद पप्पू यादव ने डरहार के अग्निपीड़ितों को सांत्वना दी. साथ ही सबको आवास दिलाने का आश्वासन दिया. नवहट्टा : जब तक देश में जात-पात की राजनीति होगी, तब तक देश, राज्य व पंचायत का विकास संभव नहीं है. यह बातें मधेपुरा के सांसद सह जन […]

मरहम. सांसद ने पोंछे अग्निपीड़ितों के आंसू, दी जानकारी

सांसद पप्पू यादव ने डरहार के अग्निपीड़ितों को सांत्वना दी. साथ ही सबको आवास दिलाने का आश्वासन दिया.
नवहट्टा : जब तक देश में जात-पात की राजनीति होगी, तब तक देश, राज्य व पंचायत का विकास संभव नहीं है. यह बातें मधेपुरा के सांसद सह जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने डरहार के अग्नि पीड़ित परिवार से मिलने के बाद कही. सांसद श्री यादव ने कहा कि आज दूषित पानी के कारण आज सहरसा, मधेपुरा, सुपौल सहित अन्य जिले में लोग गंभीर बीमारी के शिकार हो रहे हैं. लेकिन इस दिशा में अब तक पहल नहीं हुई. सहरसा व मधेपुरा के लोगों का मुख्य मार्ग डुमरी पुल क्षतिग्रस्त है.
लेकिन सूबे की सरकार द्वारा एक ईंट तक नहीं जोड़ी गयी. सहरसा व मधेपुरा के लोगों को कोसी की समस्या से निजात दिलाने के लिए हाईडैम के निर्माण कार्य की बात उठायी. लेकिन इलाके के तबाह हो जाने की बात कह कर किनारा कर लिया. जब हमने बिजली बिल की बढ़ोतरी के विरोध में आवाज उठायी तो मुझे व मेरे समर्थक को पटना में पुलिस के द्वारा बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
सूची दें, 24 घंटे में मिलेगा चापाकल
पश्चिमी कोसी तटबंध के भेजा, मधुबनी से सुपौल के बकौर होते हुए नवहट्टा, खुर्दा होते हुए बनमनखी तक सड़क का निर्माण जल्द ही शुरू होगा. सहरसा में सड़क जाम की समस्या से निजात लोगों को जल्द मिलेगी. जल्द ही ओवरब्रिज का निर्माण शुरू होगा.
तटबंध के अंदर बन रहे चौबीस किलोमीटर की लंबाई में निर्माणाधीन सड़क का उद्घाटन नवंबर माह में करेंगे. अग्नि पीड़ित परिवार सूची तैयार करें. चौबीस घंटे के अंदर चापाकल की व्यवस्था की जायेगी. मैं आपदा सचिव से बात कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने का प्रयास करूंगा. डरहार में अस्पताल निर्माण की मांग पर सांसद ने कहा कि पंचायत में जमीन उपलब्ध करवाइये. हम सांसद मद से भवन का निर्माण करवायेंगे.
इस मौके पर गौतम कृष्ण, शशिभूषण यादव, अशफाक आलम खां, इंदल यादव, ओमप्रकाश यादव, कमल नारायण गुप्ता, सुभाष यादव, नरेश कुमार गुप्ता, सफीउल्लाह कारी, प्रणव प्रताप राघव, चंद्रकिशोर यादव, राजू यादव, गणेश कुमार गुप्ता, कुंवर यादव, मनोज यादव लड्डू, जियाउल्ला, सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें