सिमरी बख्तियारपुर : बख्तियारपुर पुलिस ने मध्य विद्यालय, मरवाना बाजार के समीप गेहूं व मकई की खेत से गुरुवार को एक 30 वर्षीय अज्ञात महिला की लाश बरामद की है. दोपहर में लाश देखे जाने की सूचना जैसे ही फैली, देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बख्तियारपुर थाना से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर उक्त स्कूल एनएच 107 के किनारे अवस्थित है. स्कूल के पश्चिमी दिशा में खेत-खलिहान है.
यह खेत-खलिहान भौरा व नया टोला के किसानों का है. दोपहर बाद किसान जब खेत-खलिहान देखने गये तो गेहूं व मकई खेत के बीच में महिला की लाश पड़ी थी. लाश को देखने से पता चला कि महिला की साड़ी से ही गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. लाश के बगल में कपड़े व अन्य सामान से भरा एक झोला पाया गया. उक्त झोला पर समस्तीपुर जिले के किसी दुकान का नाम प्रिंट है.
ग्रामीणों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि घर परिवार के लोगों ने ही विश्वास में लाकर रात्रि में उसकी हत्या कर दी है. समाचार लिखे जाने तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पायी है. इधर, थानाध्यक्ष आरके शरण ने कहा कि मामले की छानबीन की रही है.