23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 घंटे की भूख हड़ताल पर गये रेलवे रनिंग कर्मी

सहरसा : ऑल इंडिया रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार को रेल प्रशासन के दमनकारी नीतियों के विरुद्व आरके प्रसाद सिंह की अध्यक्षता व अंगद कुमार के नेतृत्व में लोको पायलट, गार्ड व अन्य रनिंग कर्मी 36 घंटे की भूख हड़ताल पर चले गये. कर्मियों ने डीजल क्रु लॉबी, अतिथि गृह सहित मेस में […]

सहरसा : ऑल इंडिया रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार को रेल प्रशासन के दमनकारी नीतियों के विरुद्व आरके प्रसाद सिंह की अध्यक्षता व अंगद कुमार के नेतृत्व में लोको पायलट, गार्ड व अन्य रनिंग कर्मी 36 घंटे की भूख हड़ताल पर चले गये. कर्मियों ने डीजल क्रु लॉबी, अतिथि गृह सहित मेस में अपनी मांगों के समर्थन में एकजुटता दिखाते रेलवे के विरूद्व नारेबाजी की. जिसमें रेल प्रशासन द्वारा जारी संशोधन पर्ची पर आक्रोश व्यक्त किया गया.

वक्ताओं ने कहा कि प्रारंभिक एवं गंतव्य स्टेशनों पर शंटमैन, पोर्टर व कैरेज कर्मी के रहने के बावजूद लोड को लोको पायलट के सुपरविजन में काटने व जोड़ने का कार्य कराना कहीं से उचित नही है. जबकि इससे पूर्व लोको पायलट को साफ सुथरा व चुस्त दुरूस्त रहने का आदेश दिया गया है. वक्ताओं ने कहा कि रनिंग स्टाफ का पब्लिक इमेज होता है. जिसे हजारों यात्रियों के बीच घंटो रहना पड़ता है. जबकि प्रारंभिक एवं गंतव्य स्टेशनों पर शंटमैन, पोर्टर, व केरेज कर्मी उपलब्ध है.

यदि यही लोग कपलिंग जोड़े व काटे तो रेल प्रशासन को कोई परेशानी नही होनी चाहिए. सभी जानते है कि लोको पायलट का ड्यृटी काफी तनावपूर्ण होता है. इसके बाद भी लोको पायलट पर अतिरिक्त कार्य का बोझ डालना कही से भी न्यायसंगत नहीं है. कर्मियों ने कहा कि यदि दुर्घटना को रोकना है तथा सुरक्षा व संरक्षा एवं समय पालन का ध्यान रखना है तो लोको पायलट को अतिरिक्त कार्य से मुक्त रखना होगा. मौके पर मुरारी कुमार, अजय कुमार, डीके सिंह, मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार, रंजन कुमार, प्रशांत कुमार, अरविंद कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें