30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सहरसा में जुटेंगे दिग्गज राजनेता

विजयोत्सव. गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री रामविलास पासवान व अन्य का आगमन मंगलवार को भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहरसा के पटेल मैदान में आयोजित विजयोत्सव समारोह में भाग लेने आ रहे हैं. वे दो बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी बीच वीर कुंवर सिंह चौक स्थित बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण […]

विजयोत्सव. गृह मंत्री राजनाथ सिंह, कृषि मंत्री रामविलास पासवान व अन्य का आगमन

मंगलवार को भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहरसा के पटेल मैदान में आयोजित विजयोत्सव समारोह में भाग लेने आ रहे हैं. वे दो बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी बीच वीर कुंवर सिंह चौक स्थित बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. उनके साथ केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान, राज्यमंत्री गिरिराज सिंह, सांसद चिराग पासवान व अन्य उपस्थित होंगे.
सहरसा : बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर 25 अप्रैल को पटेल मैदान में होने वाला विजयोत्सव समारोह को ऐतिहासिक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गयी है. इसमें सहरसा, मधेपुरा, सुपौल सहित अन्य जिलों से लोग शामिल होने आ रहे हैं. वीर कुंवर सिंह जागरण मंच के जिलाध्यक्ष सह सुपौल जिले के छातापुर से भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू लोगों को घर-घर आमंत्रण दे विजयोत्सव समारोह में पटेल मैदान को पूरी तरह भर देने की अपील कर चुके हैं. वे लोगों को बता रहे
हैं कि विजयोत्सव समारोह का उद्घाटन भारत सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. जबकि मुख्य अतिथि केंद्र सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान होंगे. उन्होंने कहा कि समारोह के विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, सांसद गोपाल नारायण सिंह, अश्विनी चौबे, चिराग पासवान, राजकुमार सिंह, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, चौधरी महबूब अली कैसर, सुशील सिंह, रामकिशोर सिंह, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार, विधान पार्षद मंगल पांडेय, पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल पूर्व सांसद उदय सिंह सहित अन्य केंद्रीय व प्रांतीय नेता होंगे.
वीर कुंवर सिंह चौक से पटेल मैदान तक अभेद्य सुरक्षा के किये गये इंतजाम
जिला स्कूल व पुलिस लाइन में पार्किंग
विजयोत्सव समारोह में अन्य जिले से आने वालों लोगों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था दो जगहों पर की गयी है. सुपौल व उस ओर से आने वाले वाहनों का पड़ाव पुलिस लाइन होगा. जबकि मधेपुरा की तरफ से आने वाली गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था जिला स्कूल के मैदान में की गयी है. स्कूल के पूर्वी द्वार से वाहनों को प्रवेश करना होगा. इसके अलावा शिवपुरी ढ़ाला की तरफ से आने वाले वाहनों का पड़ाव स्थल स्टेडियम होगा.
जबकि कहरा कुटी की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए सदर अस्पताल के समीप चिल्ड्रेन पार्क में पार्किंग प्वांइट बनाया गया है. यातायात प्रभारी नागेंद्र राम ने बताया कि दिन के ग्यारह बजे के बाद थाना चौक से आगे वीर कुंवर सिंह चौक तथा पटेल मैदान की ओर जाने वाले रास्तों पर वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जायेगा. यहां से लोग पैदल कार्यक्रम स्थल की ओर जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें