19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांढ़ ने ले ली बच्चे की जान

कहरा. प्रखंड के अमरपुर पंचायत वार्ड नंबर 13 पासवान टोला में गुरुवार की देर शाम एक सनकी सांढ़ ने ललटू पासवान के बड़े नौ वर्षीय पुत्र व स्कूली छात्र गुड्डू कुमार को रौंद कर मार दिया. परिजनों ने बताया की गुरुवार की शाम गुड्डू शौच के लिए घर से कुछ ही दूर बहियार गया था. […]

कहरा. प्रखंड के अमरपुर पंचायत वार्ड नंबर 13 पासवान टोला में गुरुवार की देर शाम एक सनकी सांढ़ ने ललटू पासवान के बड़े नौ वर्षीय पुत्र व स्कूली छात्र गुड्डू कुमार को रौंद कर मार दिया. परिजनों ने बताया की गुरुवार की शाम गुड्डू शौच के लिए घर से कुछ ही दूर बहियार गया था. तभी एक सनकी सांढ़ अकेला पाकर उस पर टूट पड़ा. आसपास के लोगों द्वारा देखे जाने पर दौड़ कर उसे बचाने गये और किसी तरह सांढ़ को भगाया. घायल अवस्था में उसे घटना स्थल से घर लाया गया. तब तक उसकी मौत हो गयी.
सूचना मिलने पर सोनबरसा कचहरी ओपी अध्यक्ष पंचलाल घटनास्थल पहुंचे व घटना की जानकारी लेकर ओडी केस दर्ज कर मृतक बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. गांव के लोगों ने बताया कि कुछ दिनों से यह सांढ़ सनकी टाइप का बन गया था. सुल्तानपुर में एक बकरी व एक बच्चे को घायल कर चुका है. घटना के बाद गुरुवार की देर रात सांढ़ भी मर गया. मृतक गुड्डू ललटू पासवान व उर्मिला देवी के दो पुत्र एवं एक पुत्री में सबसे बड़ा था. पिता लल्टू पासवान दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है. वहीं मां उर्मिला देवी भी गांव में मजदूरी कर सभी बच्चों को गांव में ही रहकर पढ़ाती थी.
परिजनों द्वारा मुआवजा की मांग लेकर अमरपुर-हरिपुर मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम भी किया गया. मुखिया लक्ष्मण राम, उप प्रमुख भलटू यादव, पंचायत समिति सदस्य पंकज कुमार सिंह, अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, सरपंच चंदेश्वरी शर्मा, दिलीप कुमार सिंह, पूर्व उप मुखिया सुरेश यादव, आलोक सिंह, उमेश यादव, योगेंद्र यादव, संजीव कुमार, हरे राम शर्मा आदि ने प्रशासन से उचित मदद दिलवाने के आश्वासन दे हंगामा शांत करवाया. मुखिया लक्ष्मण राम के द्वारा कबीर अंत्येष्टि के तहत पीड़ित परिवार को 3000 सहायता राशि भी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें