बैजनाथपुर : सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के खजुरी पंचायत स्थित परिहारपुर गांव मुस्लिम टोला में पूर्व से ही चल रहे प्रेम प्रसंग के बाद मंगलवार को घर छोड़ कर भागने की स्थिति में आस पड़ोस व ग्रामीणों को भनक लगते ही स्थानीय ग्राम कचहरी के सरपंच श्रवण पोद्दार की मदद से दोनों का निकाह मुसलिम रीति रिवाज के अनुसार करा दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, खजुरी पंचायत के परिहारपुर निवासी मो महरूम मुस्तफा की पुत्री और मधेपुरा जिला के रानीपट्टी निवासी फूलहसन के पुत्र के बीच लगभग एक वर्ष पूर्व से ही चोरी छिपे प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिवार के लोगों द्वारा विरोध करने पर मंगलवार को दोनों गांव छोड़कर अलग दुनिया बसाने की योजना बनाते हुए घर से भाग निकले. लेकिन आस पड़ोस के लोगों को भनक लग गयी. जिसके बाद ग्रामीणों ने स्थानीय ग्राम कचहरी के सरपंच श्रवण पोद्दार, सुरेंद्र यादव, धीरेंद्र यादव, मो आरिफ, अफरोज आलम, फूलो यादव, सुजीत पासवान सहित अन्य ग्रामीणों की मदद से दोनों का निकाह करा दिया गया. सरपंच श्री पोद्दार ने बताया कि दोनों के बीच पूर्व से ही प्रेम था. जिसके कारण ग्रामीणों की मदद से विरोध करने के बजाय निकाह करवा दिया गया और दोनों की जोड़ी सलामत रहने की दुआ की गयी.