if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 बहुमूल्य मूिर्तयां शिव मंिदर से चोरी

दुस्साहस. ताला काट कर िदया घटना को अंजाम बिहार िशव मंदिर में चोरों ने शुक्रवार की देर रात चोरी की घटना को अंजाम िदया. मंदिर में विभिन्न देवी-देवताओं की 11 अष्टधातु व दो संगमरमर की छोटी मूर्ति थी. चोरी की घटना से लोगों की नींद हराम हो गयी. सत्तरकटैया : थाना क्षेत्र के बिहरा शिव […]

दुस्साहस. ताला काट कर िदया घटना को अंजाम

बिहार िशव मंदिर में चोरों ने शुक्रवार की देर रात चोरी की घटना को अंजाम िदया. मंदिर में विभिन्न देवी-देवताओं की 11 अष्टधातु व दो संगमरमर की छोटी मूर्ति थी. चोरी की घटना से लोगों की नींद हराम हो गयी.
सत्तरकटैया : थाना क्षेत्र के बिहरा शिव मंदिर से शुक्रवार की रात लाखों की मूर्ति चोरी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मंदिर के पुजारी रामजतन ठाकुर ने मूर्ति चोरी मामले की जानकारी पुलिस को दी है. पुजारी ने बताया कि इस शिव मंदिर में विभिन्न देवी-देवताओं की 11 अष्टधातु व दो संगमरमर की छोटी मूर्ति थी.
शुक्रवार को संध्या आरती के बाद मंदिर का पट बंद कर घर चला गया. सुबह जब आये तो पाया कि मंदिर के गेट का ताला काटकर चोरों ने मूर्ति चोरी कर ली थी. इसकी जानकारी आम लोगों को दी गयी. जिसे देखने लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को देने कहा. पुलिस को जानकारी देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मूर्ति चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. इस बाबत थानाध्यक्ष मो सरवर आलम ने बताया कि मूर्ति चोरी की जानकारी मिली है. जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
चोरी की यह पहली घटना नहीं
मालूम हो कि बिहरा थाना क्षेत्र में यह चोरी की कोई पहली घटना नहीं है. दिन प्रतिदिन चोरी की घटना से लोगों की नींद हराम हो गयी है, लेकिन किसी भी चोरी की घटना का अभी तक उद्भेदन नहीं हो पाया है. इसके कारण क्षेत्र में चोरी की घटना रूकने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में आरण गांव के डॉ आरपी यादव व डॉ के पी यादव के घर चोरी हुई थी, लेकिन चोर अभी तक नहीं पकड़ा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें