सहरसा : गुरुवार को जिले के इंडसइंड बैंक के कर्मी को अपराधियों ने सरेआम गोली मार दी. मधेपुरा जिला के घैलाढ़ निवासी बैंककर्मी नीरज कुमार सिंह अपने सहयोगी मनोज कुमार शर्मा के साथ शहर के मारूफगंज स्थित एक्सिस बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे. इतने में रास्ते से ही बाइक सवार अपराधी उसके […]
सहरसा : गुरुवार को जिले के इंडसइंड बैंक के कर्मी को अपराधियों ने सरेआम गोली मार दी. मधेपुरा जिला के घैलाढ़ निवासी बैंककर्मी नीरज कुमार सिंह अपने सहयोगी मनोज कुमार शर्मा के साथ शहर के मारूफगंज स्थित एक्सिस बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे. इतने में रास्ते से ही बाइक सवार अपराधी उसके पीछे लग गये. मौका देखते ही उन्होंने बैंककर्मी से पैसे लूटने की कोशिश की.
नाकाम रहने पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी. अपराधियों ने बैंककर्मी पर तीन चक्र गोलियां चलायीं. जिसके बाद वे जख्मी होकर गिर पड़े. गोली चलाने के बाद अपराधी भाग खड़े हुए.
सहरसा : बीस लाख…
जख्मी हालत में बैंककर्मी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां उसकी हालत खराब रहने पर रेफर कर दिया गया.
बदमाशों ने घेर कर लूटने की कोशिश की
गांधी पथ स्थित सूर्या हॉस्पिटल में भी जख्मी की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सुबोध विश्वास, मुख्यालय डीएसपी गणपति ठाकुर, थानाध्यक्ष भाई भरत कुमार द्वारा ने अनुसंधान शुरू कर दिया था. जख्मी बैंककर्मी ने पुलिस को बताया कि वह बीस लाख रुपये एक्सिस बैंक में जमा करने जा रहे थे.
बैंक के पास ही बदमाशों ने घेर कर लूट की कोशिश की. विफल रहने पर गोली चला कर हत्या करने की कोशिश की गयी. सहरसा आने जाने-वाले मुख्य मार्गों पर पुलिस चेकिंग जारी है. बैंक के सीसीटीवी में कैद वारदात के अनुसार काले रंग की पल्सर पर सवार अपराधियों के पास एक पिस्टल, एक देसी कट्टा था. पुलिस ने मौके से दो खोखा भी बरामद किया है. घटना के वक्त बैंक में ग्राहकों की भीड़ थी. गार्ड द्वारा आनन-फानन में शटर बंद कर देने की वजह से बैंक के अंदर अफरा-तफरी मची रही.
दिनदहाड़े दिया घटना को अंजाम
सीसीटीवी कैमरे में कैद अपराधी व जख्मी बैंककर्मी.