सत्तरकटैया : बारा गांव में रविवार की देर शाम महज पचास हजार रुपये दहेज के कारण छोटी की हत्या कर दी गयी. पति सिकेंद्र राम सहित परिवार के सास व ससुर सभी रिश्तेदारों ने मिल कर छोटी की गला दबा कर हत्या हुई. लेकिन उसे बचाने का प्रयास किसी ने नहीं किया. पति ने पत्नी के रिश्ते, सास व ससुर ने बहू के रिश्ते को भुला दिया.
दो वर्ष पहले बलवाहाट बरसम निवासी जगदीश राम के घर सिकेंद ने छोटी के साथ सात फेरे लिये थे और एक साथ जीने और मरने की कसम खायी थी. छह माह पहले एक पुत्र को भी जन्म दिया था. लेकिन थोड़े से पैसे के लालच ने एक विवाहिता की जान लेने ली. क्षेत्रवासियों ने दोषी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है.
इस पूरे प्रकरण में समाज ने भी आगे बढ़ कर एक अबला पर हमला रोकने की कोशिश नहीं की. छोटी के भाई मुन्ना ने हत्या का आरोप बहनोई सहित परिवार के दस सदस्यों पर लगाते हुए बिहरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस घटना की निंदा करते हुए जिला पार्षद प्रियंका आनंद ने दोषी को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है.