सहरसा : अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया. शनिवार को अगवानपुर के समीप एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चला रहे एक युवक की मौत हो गयी जबकि बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं शुक्रवार देर रात बैजनाथपुर पुलिस शिविर के पास आल्टो व स्काॅर्पियो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक व्यक्ति जख्मी हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के अगवानपुर के समीप बाइक पर सवार सुपौल समाहरणालय में कार्यरत दो कर्मी सामने से आ रहे एक अज्ञात भारी वाहन के ठोकर से 30 वर्षीय नयाबाजार निवासी मनीष कुमार मिश्र की मौत हो गयी, जबकि दूसरे सहकर्मी 45 वर्षीय श्यामल किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने मनीष कुमार मिश्र को मृत घोषित कर दिया.