सहरसा : स्थानीय वार्ड 13 में दर्जनों लोगों ने बीएलओ को दबाव में लाकर फर्जी मतदाता का सूची में नाम अंकित करने को लेकर समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन किया. वार्ड के दर्जनों महिला व पुरुष मतदाता इस प्रदर्शन में शामिल थे. वे सदर एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे.
Advertisement
वार्ड नंबर13 के दर्जनों लोगों ने समाहरणालय पर किया प्रदर्शन
सहरसा : स्थानीय वार्ड 13 में दर्जनों लोगों ने बीएलओ को दबाव में लाकर फर्जी मतदाता का सूची में नाम अंकित करने को लेकर समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन किया. वार्ड के दर्जनों महिला व पुरुष मतदाता इस प्रदर्शन में शामिल थे. वे सदर एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे. […]
इस संबंध में शिष्टमंडल ने डीएम विनोद सिंह गुंजियाल को आवेदन दिया. वार्डवासियों ने बताया कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी श्री आलम एक दबंग व प्रभावशाली व्यक्ति को वार्ड अध्यक्ष चुनाव में लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी कर रहे हैं. आधार व आवासीय बनवा कर लगभग दो सौ बाहरी लोगों को इस वार्ड की मतदाता सूची में जोड़ दिया है. जबकि पूर्व से वार्ड 13 में मतदान कर रहे सैकड़ों लोगों को वार्ड एक में स्थानांतरित कर दिया गया है. जो पूरी तह लोकतांत्रिक मर्यादा के खिलाफ है. उन्होंने बीएलओ पर सीधा आरोप लगाते कहा कि बीएलओ पूरी तरह दबंग के प्रभाव में है.
लोगों ने आरोप लगाते कहा कि पूर्व के बीएलओ को हटा कर इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कहरा बीडीओ ने वीडियोग्राफी की गयी है, जो सत्य है. उन्होंने सदर एसडीओ सहित बीएलओ पर कार्रवाई करते हुए न्याय की मांग की. प्रदर्शन में एसके मुन्ना, सचिन कुमार, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार, हंस कुमार भगत, पवन कुमार, संतोष कुमार भगत, मनोज कुमार यादव, अरविंद भगत, ललन भगत, मुन्नी देवी, रवि कुमार सहित दर्जनों शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement