31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

240 बोतल अंगरेजी शराब बरामद

सुमो गोल्ड वाहन से सौरबाजार-पतरघट मुख्य सड़क मार्ग पर किया गया बरामद सौरबाजार : समकालीन अभियान के तहत सौरबाजार पुलिस ने बीते मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के कांप गांव के लक्ष्मीनियां टोला स्थित सौरबाजार-पतरघट मुख्य सड़क मार्ग पर एक सुमो गोल्ड वाहन से 240 बोतल अंगरेजी शराब जब्त की गयी. थानाध्यक्ष रूदल कुमार के […]

सुमो गोल्ड वाहन से सौरबाजार-पतरघट मुख्य सड़क मार्ग पर किया गया बरामद
सौरबाजार : समकालीन अभियान के तहत सौरबाजार पुलिस ने बीते मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के कांप गांव के लक्ष्मीनियां टोला स्थित सौरबाजार-पतरघट मुख्य सड़क मार्ग पर एक सुमो गोल्ड वाहन से 240 बोतल अंगरेजी शराब जब्त की गयी. थानाध्यक्ष रूदल कुमार के नेतृत्व में सअनि लालदेव हरिजन व होमगार्ड के सिपाही अमरजीत पासवान, विजेंद्र पासवान, राजदीप ठाकुर व धनश्याम साह के सहयोग से शराबबंदी के बाद दूसरी बड़ी सफलता हासिल करने में कामयाब रही है.
थानाध्यक्ष रूदल कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में समकालीन अभियान के दौरान उक्त वाहन नंबर जेएच 10 सी -3971 को संदेहास्पद स्थिति में देखा. तलाशी लेने के क्रम में इतनी बड़ी शराब की खेप पकड़ी गयी है. उन्होंने बताया कि बरामद की गयी शराब में 375 एमएल की 96 व 180 एमएल की 144 बोतल है. एक सैमसंग का मोबाइल भी जब्त किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, वाहन का चालक अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकला. इस संबंध में थानाध्यक्ष रूदल कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.
जीविका ने फेंकी 40 लीटर ताड़ी
महिषी. बुधवार को मुख्यालय स्थित पासीखाना में दर्जनों जीविका दीदियों ने 40 लीटर ताड़ी बरामद कर जमीन पर फेंका व जम कर नारेबाजी की. अभियान में शामिल जीविका के एसीजी राजेश कुमार व मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में दर्जनों जीविका दीदी ने महिषी थाना पहुंच सड़क किनारे अवैध रूप से ताड़ी बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का आवेदन दिया. अभियान में शोभा देवी, सुनीता देवी, रूपा, लालो, कंचन देवी, गिरिश कुमार सादा, मनोज पासवान सहित दर्जनों जीविका कर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें