31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 बोतल शराब जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

बंगाल से शराब लेकर जा रहा था बनगांव बोले एसडीपीओ, शराब माफियाओं पर पुलिस की नजर सहरसा : सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस ने रहुआ नहर के करीब इंडिगो बीआर 19 के 1334 में शराब सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता […]

बंगाल से शराब लेकर जा रहा था बनगांव

बोले एसडीपीओ, शराब माफियाओं पर पुलिस की नजर
सहरसा : सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस ने रहुआ नहर के करीब इंडिगो बीआर 19 के 1334 में शराब सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने बताया कि पश्चिम बंगाल के दालकोला से आरएस ब्रांड शराब के 750 एमएल वाले 16 बोतल के साथ बनगांव निवासी चंचल कुमार खां, आशीष कुमार, श्रीराम कुमार व सुशील कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
इन लोगों ने शराब तस्करी की बात भी पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इनलोगों द्वारा गाड़ी के अंदर ट्रेवल बैग में शराब छुपाकर लाया जा रहा था. जिसे होली के समय बनगांव में बिक्री करने की योजना थी. एसडीपीओ ने बताया कि इस अभियान में सब इंस्पेक्टर नितेश कुमार, राजेश भारती सहित धन बिहारी मिश्रा व पुलिस के जवान शामिल थे. प्रेसवार्ता में सदर थानाध्यक्ष भाई भरत कुमार भी मौजूद थे. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करों का पीछा उत्पाद विभाग पूर्णिया से ही कर रही थी. लेकिन इनलोगों ने उत्पाद विभाग की टीम को चकमा दे दिया था. इसके बाद शहर के विभिन्न जगहों पर पुलिस टीम की तैनाती कर शराब की बरामदगी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें