21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनशन जारी पुल की मांग पकड़ने लगा जोर

आर-पार की लड़ाई के लिए हम तैयार : रितेश सिमरी : सलखुआ प्रखण्ड के पूर्वी कोसी तटबन्ध के अंदर डेंगराही घाट में मंगलवार को भी सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता बाबू लाल शौर्य के नेतृत्व में पुल सड़क निर्माण संघर्ष मोर्चा के कैलाश पासवान और जन संघर्ष अभियान के सुभाष चंद्र जोशी के संयुक्त तत्वाधान में […]

आर-पार की लड़ाई के लिए हम तैयार : रितेश

सिमरी : सलखुआ प्रखण्ड के पूर्वी कोसी तटबन्ध के अंदर डेंगराही घाट में मंगलवार को भी सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता बाबू लाल शौर्य के नेतृत्व में पुल सड़क निर्माण संघर्ष मोर्चा के कैलाश पासवान और जन संघर्ष अभियान के सुभाष चंद्र जोशी के संयुक्त तत्वाधान में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन धरना जारी रहा. वहीं तीसरे दिन अनशन स्थल पर भाजपा नेता और पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन और पूर्व जिप सदस्य प्रवीण आनंद पहुंचे.
मौके पर भाजपा नेता रितेश रंजन ने कहा कि महासेतू की मांग सौ प्रतिशत जायज है और मैं इस जायज हक की लड़ाई में अनशनकारियों के साथ हूं. उन्होंने कहा कि आज जब इस क्षेत्र के लोगों ने हक़ की आवाज को बुलंद किया है तो जनप्रतिनिधि गायब हैं परन्तु हम सभी आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं. वही अनशन के तीसरे दिन सलखुआ बीडीओ विभेष आनंद सहित सलखुआ पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह और डॉ प्रकाश कुमार आदि ने मौके पर पहुंच अनशनकारियों से मुलाकात की.
इस मौके पर जनसंघर्ष अभियान के सुभाष चन्द्र जोशी, सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्त्ता बाबूलाल शौर्य और कोसी पीड़ित मुक्ति मंच के अध्यक्ष दीनानाथ पटेल ने बताया कि हमारी मांग है की कोसी नदी के डेंगराही घाट पर पुल का निर्माण हो, चिड़ैया एवं बेलाही के बीच पुलिया का निर्माण किया जाये और जब तक इस पर सही आश्वासन नही मिलेगा हम अनशन पर डटे रहेंगे. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कमला नदी पर सुगरकोल घाट ग्राम झीमा पंचायत आनंदपुर मॉडन ग्राम झीमा के पास कमला का मूल धार पर पुल निर्माण, खजुरदेवा कोसी कॉलोनी से धाप कबीरा बेलाही चिड़ैया होते हुए ग्राम सरबजीता खगड़िया सीमा तक सड़क निर्माण एवं सरबजीता से सोनमंखी घाट खगड़िया तक सड़क निर्माण आबादी के हिसाब से स्वास्थ्य व्यवस्था हेतु अस्पताल का निर्माण,
आबादी के हिसाब से उच्च विद्यालय एवं महाविद्याल का निर्माण किया जाये और यह मांग जब तक पूरी नही होंगी तब तक चानन पंचायत के डेंगराही में आमरण अनशन जारी रहेगा. इस मौके पर जन संघर्ष अभियान सहरसा के संयोजक सुनील यादव, जनसंघर्ष अभियान खगड़िया के संयोजक सुभाष चंद्र जोशी, प्रदेश अध्यक्ष महादलित विकाश मंच के रंजेश सदा, फरकिया पुल निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष कैलाश पासवान, पूर्व मुखिया जुगेश्वर यादव, मंच संचालक जवाहर सिंह, उदेश महतों, नेपाली बाबा,रामभरोश महतों, शम्भू साह, जीवेश पासवान,नागेश्वर चौधरी,मोहन सिंह, जगदीश सिंह, विद्यानंद सिंह, शत्रुघ्न महतों, पांडव यादव,सुनैना देवी,सीता देवी इत्यादि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें