Advertisement
सरकारी भूमि का अवैध तरीके से हो रहा उपयोग
कोसी प्रोजेक्ट थुमहा परिसर में आलू की हो रही है खेती पिपरा : अंचल क्षेत्र के सरकारी जमीन को निजी उपयोग में लाने का मामला प्रकाश में आया है. मामला कोसी प्रोजेक्ट थुमहा परिसर का है. परिसर में पड़े खाली जमीन की जुताई व उपजाने को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है. कोसी प्रोजेक्ट […]
कोसी प्रोजेक्ट थुमहा परिसर में आलू की हो रही है खेती
पिपरा : अंचल क्षेत्र के सरकारी जमीन को निजी उपयोग में लाने का मामला प्रकाश में आया है. मामला कोसी प्रोजेक्ट थुमहा परिसर का है. परिसर में पड़े खाली जमीन की जुताई व उपजाने को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया है. कोसी प्रोजेक्ट थुमहा परिसर में सरकारी कार्यालय के आसपास की जमीन पर आलू उपजाया जा रहा है. कौन उपजा रहा है, इस बाबत तत्काल कोई बताने के लिए तैयार नहीं है. स्थानीय लोगों के मुताबिक इसका कोई लेखा-जोखा और सूचना विभाग को नहीं है. सरकारी नियमानुसार किसी भी कार्यालय के सरकारी जमीन को उपयोग में लाने से पहले विभाग की अनुमति जरूरी है.
साथ ही नियमानुसार विधिवत जमीन का डाक द्वारा बंदोवस्त किया जाता है. यहां ऐसी कोई बात नहीं है. इसलिये सिंचाई कर्मी चुप हैं. वगैर अनुमति के वरीय पदाधिकारी के नजर के सामने इस तरह का गैर कानूनी कार्य किया जाना एक बड़ा सवाल बना हुआ है. मालूम हो कि कोसी प्रोजेक्ट थुमहा में सिंचाई अवर प्रमंडल कार्यालय है और यहां कार्यालय में सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता बैठते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों से यहां अवैध खेतीबाड़ी चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement