सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के कहरा में चल रहे जमीन विवाद की जांच वरीय अधिकारी से करवाने व निर्दोष को न्याय देने की गुहार कहरा निवासी रामबहादुर यादव ने आवेदन देकर की है. एसपी को दिये आवेदन में पीड़ित ने कहा कि उसे कहरा मौजा में 12 कट्ठा जमीन दस्तावेज द्वारा प्राप्त है. 30 जनवरी को सुजीत यादव, अजीत यादव, जगदीश यादव, विक्की यादव, बंटी यादव, सीताराम यादव सहित अन्य ने मेरी जमीन पर जबरदस्ती ईंट, बालू, गिट्टी गिराकर जमीन को दखल करने का प्रयास शुरू किया.
जानकारी मिलने पर जब वहां गया तो देखा कि उनलोगों ने जमीन पर झोपड़ी बना दिया था. विरोध करने पर मेरे अलावा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. जिसको लेकर सदर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है. उन्होंने कहा कि जमीन पर टाइटिल अपील सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में चल रहा है. आवेदक ने कहा कि विपक्षी लोग पैसा व पैरवी के बल पर जमीन हड़पना चाहता है. विपक्षियों ने नजायज तरीके से जमीन पर झोपड़ी बना ली. उन्होंने कहा कि विपक्षियों द्वारा मेरी पत्नी के साथ भी मारपीट की गयी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से इनलोगों का साहस बढ़ता ही जा रहा है. जानकारी के अनुसार दूसरे पक्ष द्वारा भी सदर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है. सदर थाना क्षेत्र के कहरा में चल रहे जमीन विवाद हिंसक रूप लेता जा रहा है.