सहरसा : स्वास्तिक फूड्स प्रोडक्ट्स लिमिटेड रांची के मालिक, नेशनल सेल्स मैनेजर, रीजनल सेल्स मैनेजर समेत अन्य पर सदर थाने में गुरुवार को धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गौतमनगर निवासी आलोक कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कंपनी पर राशि गबन करने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित ने कहा कि उनके पास कंपनी के आरएसएम राजेश चंद्रा आये थे और स्वास्तिक फूड्स प्रोडक्ट्स का सुपर एजेंट बनने को कहा. जिसके बाद कंपनी के मालिक व अन्य से बात करायी.
इसके बाद एक जनवरी से 31 दिसंबर 2013 तक के लिए एजेंट बनाने व अवधि विस्तार करने की बात भी कही थी. अनुबंध के बाद 20 मार्च 13 को उनके द्वारा कंपनी के खाते में बतौर सिक्युरिटी आठ लाख रुपये आरटीजीएस किया गया. कंपनी के लोगों ने कहा था कि एक फीसद ब्याज सिक्यूरिटी राशि पर और साढ़े चार फीसद समान की बिक्री पर कमीशन दिया जायेगा. उन्होंने कहा है कि इस अवधि में 25 लाख 62 हजार 205 रूपये का समान बिक्री के लिए भेजा गया.
जिसमें से 18 लाख 20 हजार 809 रूपए कंपनी के खाते में जमा किया. पांच लाख 26 हजार 101 रूपये का माल जो खराब रहने के कारण बिक्री नहीं हो सका, उसे वापस कंपनी को भेज दिया. उन्हें मौखिक तौर पर सिक्यूरिटी की राशि भेजने में विलंब होने पर दो फीसद ब्याज देने की बात कही गयी थी. जिससे कंपनी के पास कुल आठ लाख 39 हजार से अधिक रूपया बकाया हो गया. जब इस राशि की मांग की गयी टाल-मटोल किया जाने लगा. अधिकारियों से मुलाकात करने पर उल्टे उनपर बकाया रहने की बात कह भगा दिया.