तैयारी पूरी. इंटर की परीक्षा कल से
Advertisement
35 केंद्रों पर 23814 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
तैयारी पूरी. इंटर की परीक्षा कल से 14 फरवरी से होने वाली इंटर की परीक्षा की सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसके लिए 35 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सभी केंद्रों पर 500 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गयी है और पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया […]
14 फरवरी से होने वाली इंटर की परीक्षा की सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसके लिए 35 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सभी केंद्रों पर 500 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गयी है और पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.
पूर्णिया : परीक्षा को लेकर रविवार को डीएम पंकज कुमार पाल एवं प्रभारी एसपी मीनू कुमारी ने संयुक्त रूप से बताया कि सभी सेंटरों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाये रखने के लिए सभी केंद्राधीक्षकों को कड़े निर्देश भी दिये गये हैं. इस परीक्षा में 23 हजार 814 परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर एक-एक वीक्षक तैनात किये गये हैं. परीक्षा के पूर्व कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी वीक्षकों से घोषणा पत्र भी लिया जायेगा.
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा एवं वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गयी है. परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की बार कोडिंग के लिए भी व्यवस्था पूरी कर ली गयी है. परीक्षा केंद्र के बाहर अभिभावकों का अथवा किसी प्रकार का जमावड़ा लगने नहीं दिया जायेगा. परीक्षा केंद्र के आसपास फोटो स्टेट एवं साइबर कैफे बंद रहेंगे.
वीक्षकों व परीक्षार्थियों पर रहेगा कड़ा पहरा
परीक्षा केंद्र में न तो परीक्षार्थियों को मोबाइल ले जाने की अनुमति रहेगी और न ही वीक्षक अपने पास मोबाइल रख पायेंगे. डीएम श्री पाल ने बताया कि सभी वीक्षकों को कड़े निर्देश दे दिये गये हैं. उन्हें किसी भी हालत में मोबाइल पास में रखने की अनुमति नहीं दी गयी है. उन्होंने बताया कि वीक्षक अपने पास मोबाइल स्वीच ऑफ कर भी नहीं रख पायेंगे. इसके अलावा परीक्षा के दौरान यदि वीक्षक हॉल से बाहर निकलेंगे अथवा कहीं घूमते हुए नजर आयेंगे, तो उनके ऊपर भी कड़ी कार्रवाई होगी. इसी तरह की कड़ाई परीक्षार्थियों के पर भी लागू रहेगी.
रेंडमाइजेशन सिस्टम रहेगा लागू
परीक्षा में सिटिंग अरेंजमेंट में रेंडमाइजेशन लागू रहेगा. साथ ही होमगार्ड एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति में भी इसी तरह के रेंडमाइजेशन के निर्देश दिये गये हैं. प्रभारी एसपी मीनू ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी सेंटरों पर 11 की संख्या में पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया जा रहा है. परीक्षा केंद्र के बाहर अभिभावकों को फटकने नहीं दिया जायेगा. छात्राओं के लिए परीक्षा के पूर्व जांच के लिए महिला पुलिस लगायी जा रही हैं.
प्रवेश पत्र खो जाने पर भी दे सकेंगे परीक्षा
डीएम श्री पाल ने बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र खो जाता है, तो उसे परीक्षा केंद्र में मौजूद उपस्थिति पत्रक के आधार पर भी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जायेगी. एक सवाल के जवाब में श्री पाल ने कहा कि जिन छात्रों के प्रवेश पत्र किसी कारण से उपलब्ध नहीं हो पाये हैं, उनके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से विभिन्न कागजात दुरुस्त कराने के लिए एक सेल खोल दिया गया है. इसके प्रभारी सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ रतीश झा को बनाया गया है. किसी भी परीक्षार्थी को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए उन्हें पूरी जवाबदेही दी गयी है.
ये बनाये गये हैं परीक्षा सेंटर : पूर्णिया कॉलेज, सेंट पीटर हिंदी, सेंट पीटर इंग्लिश, बिजेंद्र पब्लिक स्कूल मरंगा, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, उर्सलाइन, माउंट कार्मेल, जिला स्कूल, बीबीएम, पॉलिटेक्निक, डॉन बास्को, महिला कॉलेज, मिल्लिया कान्वेंट, मिल्लिया पॉलिटेक्निक, ब्राइट कैरियर, मां काली उच्च विद्यालय, जेएनएलएस गुलाबबाग, पूर्णिया उच्च विद्यालय रामबाग, एसएनएसवाई इंटर कॉलेज, एसएनएसवाई डिग्री कॉलेज, आरकेके कॉलेज, एमएल बजाज गर्ल्स स्कूल, माउंट जियोन, आरपीसी हाइस्कूल, जीएलएम कॉलेज बनमनखी, मातुराम कन्या उच्च विद्यालय बनमनखी, सुमरित उवि बनमनखी, धमदाहा हाइस्कूल, बीएनसी इंटर एवं डिग्री कॉलेज, मिडिल स्कूल धमदाहा, हाइस्कूल बायसी, प्रोजेक्ट कन्या उवि बायसी, मिडिल स्कूल बायसी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
प्रधानमंत्री बताएं नोटबंदी के बाद बैंकों में कितना कालाधन व फेक करेंसी हुआ जमा
जदयू, भाजपा व जाप नेताओं के चले शब्दबाण, साधा सरकार पर िनशाना
बोले शरद यादव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement