चहुंओर त्राहिमाम. मूलभूत सुविधाओं से वंचित है सहरसा-मानसी रेलखंड
Advertisement
जीएम साहब, सहरसा को कब मिलेगी अतिक्रमण व अवैध वेंडरों से मुक्ति
चहुंओर त्राहिमाम. मूलभूत सुविधाओं से वंचित है सहरसा-मानसी रेलखंड सहरसा-मानसी रेलखंड के दौरे पर गुरुवार की अहले सुबह सहरसा पहुंच रहे पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक डीके गायन को लेकर बुधवार दिन भर रेलखंड के विभिन्न स्टेशन पर तैयारियों का दौर जारी रहा. वहीं दूसरी ओर जीएम दौरे को लेकर रेलखंड के यात्रियों को बदहाल […]
सहरसा-मानसी रेलखंड के दौरे पर गुरुवार की अहले सुबह सहरसा पहुंच रहे पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक डीके गायन को लेकर बुधवार दिन भर रेलखंड के विभिन्न स्टेशन पर तैयारियों का दौर जारी रहा. वहीं दूसरी ओर जीएम दौरे को लेकर रेलखंड के यात्रियों को बदहाल रेलखंड के स्टेशन के विकास के पथ पर जाने की उम्मीद है. यात्रियों को नई सौगात मिलने की आशा है. हालांकि यह तो जीएम के आने के बाद ही पता चल पायेगा. आगमन से पूर्व सहरसा से लेकर मानसी तक के स्टेशन पर अधिकारी सारी शिकायतों को दूर करने मेंं व्यस्त रहे. युद्ध स्तर पर साफ सफाई का कार्य किया गया है. जीएम के साथ रेल मंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement