सहरसा : स्थानीय रेडक्रॉस भवन में आयक विभाग द्वारा कर दाताओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में इफाईलिंग, ऑनलाईन रिटर्न, टीडीएस, मिस मैच, फाईलिंग व प्रोसिलिंग ऑफ पेन, रिटर्न में सुधार, इनिवारण, राष्ट्रीय कॉल सेंटर आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी. आयकर अधिकारी बुधन राम की
अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में आयकर अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में आयकर निरीक्षक अरविंद प्रसाद, अनुज अभिषेक, कर सहायक अक्षय कुमार, सुभाष राम, नंदन प्रसाद, तृप्ति नारायण मिश्र आदि द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का संचालन सीए संदीप साह व कर विशेषज्ञ सूरज गुप्जा ने की. कार्यक्रम में रेड क्रॉस अध्यक्ष डॉ अबुल कलाम, डॉ एसपी सिंह, डॉ राजेश कुमार, डॉ गोपाल शरण सिंह, डॉ एके चौधरी, डॉ आईडी सिंह, डॉ शंकर इशर, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ जगदीश चंद्रा आदि शामिल थे.