सहपाठी की मौत पर छात्रों ने जताया आक्रोश
दोषियों पर कार्रवाई व की मुआवजे की मांग
थानाध्यक्ष ने शीघ्र व सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन
सहरसा : सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर में सड़क दुघटना में हुई सहपाठी की मौत के बाद दूसरे दिन मंगलवार को जिला मुख्यालय के छात्रों ने दोषियों पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग को लेकर रिफ्यूजी कॉलोनी से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. छात्रों ने अनुशासन का परिचय देते एसपी कार्यालय में नही घुस सड़क पर बैठ अपने सहपाठी मृतक के लिये न्याय की मांग की. छात्रों ने कहा कि मृतक छात्र राजेश हमलोगों के साथ रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित ई अरूण कुमार के पास फिजिक्स व विद्यापति नगर में अमित कुमार के पास केमेस्ट्री पढ़ता था. अन्य दिनों की तरह सोमवार को भी वह ऑटो से अन्य साथियों के साथ कोचिंग करने आ रहा था कि एक तेज गति से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया.
छात्रों ने प्रशासन से दोषी ट्रक को जब्त करने व चालक पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष भाई भरत एसपी कार्यालय पहुंच आक्रोशित छात्रों को शांत कराये और शीघ्र व सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. छात्रों की समूह को देख प्रशासन ने किसी भी अनहोनी से निबटने के लिए पुलिस लाइन से दर्जनों लाठी बलों को बुला लिया था. हालांकि छात्रों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन से कोई अनहोनी नहीं हुई. मौके पर गोपनीय रीडर संजय सिंह, पैंथर जवान कारू सिंह, सुदीष्ट सुमन, जितेंद्र कुमार, सुमन मधुकर सहित अन्य मौजूद थे.