बैजनाथपुर : सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत स्थित बैजनाथपुर स्टेशन पर किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं रहने के कारण मंगलवार की रात्रि एक महिला को ठंड लगने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी अनुसार, बैजनाथपुर स्टेशन पर रात में यात्री को ठहरने हेतु यात्री शेड, चापाकल,
शौचालय, बैठने के लिए सीट, प्लेटफॉर्म की ऊंचाई, सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था नहीं है. पटना जाने के लिए किसी भी एक्सप्रेस का ठहराव भी नहीं है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. रविवार की रात घैलाढ़ से आयी एक करीब 65 वर्षीया महिला रुणा देवी जो अपने माइके से पूर्णिया कोर्ट जाने के लिए सवारी गाड़ी पकड़ने पहुंची थी. स्टेशन पर किसी प्रकार की सुविधा नहीं रहने से प्लेटफॉर्म से पूरब पेड़ के पास बैठ कर सो गयी. उसे ठंड लग गयी. स्थानीय लोगों ने ठंड से पीड़ित वृद्धा को इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजा.