सहरसा : सदर थाना क्षेत्र में इन दिनों असामाजिक तत्वों के आवाजाही से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. खासकर बटराहा स्थित नगर परिषद पोखर के समीप शाम ढलते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है. इसके बाद आम लोगों को उस मार्ग से गुजरने में भय लगता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस कुछ दिन पूर्व
चोरी का कई साइकिल बरामद कर चुकी है. पोखर के समीप गजेड़ियों व नशेड़ियों ने भी अपना आशियाना बना लिया है. लोगों ने पुलिस से ऐसे तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है.