27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के बायपास रोड में गंदगी का अंबार.

सहरसा : नगर परिषद की लापरवाही कई खतरनाक बीमारियों को न्यौता दे रही है. गंदगी के लगे ढेरों से उठने वाली बदबू और उस पर पनप रहे मक्खी-मच्छर कई बीमारियां फैलाते हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग जिले में नाला व जलजमाव के चलते अभी तक किसी भी बीमारी फैलने की बात कहता है पर इनसे निबटने […]

सहरसा : नगर परिषद की लापरवाही कई खतरनाक बीमारियों को न्यौता दे रही है. गंदगी के लगे ढेरों से उठने वाली बदबू और उस पर पनप रहे मक्खी-मच्छर कई बीमारियां फैलाते हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग जिले में नाला व जलजमाव के चलते अभी तक किसी भी बीमारी फैलने की बात कहता है पर इनसे निबटने के लिए नगर परिषद तैयार नहीं है.

फैलती जा रही है बीमारियां : डॉ विजय शंकर बताते है कि संक्रमण के कारण उल्टी, दस्त, हैजा, वायरल, पीलिया और अन्य पेट के रोग हो सकते हैं. जिले की स्थिति पर बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद कोई कवायद करती नजर नहीं आ रही है. डॉक्टर बताते है कि वायरल फीवर, ऊमस के चलते कुछ लोगों को बुखार होने के केस जरूर सामने आ रहे हैं.
गंदगी पर डीडीटी का कर रहे छिड़काव
जिन जगहों पर पानी जमा हो जाता है, उसे पहल के आधार पर स्पेशल इंजन और पंप लगाकर पानी निकाला जाना चाहिए. पानी के साथ जमा गंदगी से बदबू फैले इसको लेकर गंदगी भी हटाई जानी चाहिए. इस काम के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मी भी नगर परिषद को लगाना चाहिए. इसके अलावा जिन जगहों पर गंदगी फैलती है उन जगहों पर डीडीटी का छिड़काव भी किया जाना होगा. ताकि गंदगी से बदबू पैदा न हो और लोग बीमारियों से बचे रहें.
नाला की नहीं हो रही सफाई : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 में नाला का पानी सड़क से होकर बह रहा है. लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. इसके बावजूद नगर के सफाई कर्मी को नाला सफाई में नहीं लगाया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो सप्ताह से सड़क पर गंदा पानी जमा है. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नप नहीं कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें