सहरसा : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सह एमडीएम प्रभारी नंदकिशोर राम ने महिषी व नवहट्टा प्रखंड के कई प्रारंभिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया व अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों पर कार्रवाई का निर्देश दिया. जानकारी देते डीपीओ स्थापना श्री राम ने बताया कि नवहट्टा के मध्य विद्यालय मझौल, उर्दू कन्या मध्य विद्यालय मझौल पश्चिमी, उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय मझौल पूर्वी के निरीक्षण में कई शिक्षक अनुपस्थित पाये गये.
साथ ही विद्यालय संचालन के नाम पर हो रही खानापूर्ति पर असंतोष जताते हुए कार्रवाई की बात कही. उन्होंने कहा कि महिषी के मध्य विद्यालय मुरली के निरीक्षण में पांच शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. वहीं मध्य विद्यालय आरापट्टी में पांच शिक्षक अनुपस्थित मिले. जबकि मध्य विद्यालय मगरौनी में चार शिक्षक अनुपस्थित थे. उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय करहरा में मध्याहन भोजन के बाद विद्यालय बंद कर दिया गया था. विद्यालय में मात्र एक रसोइया मौजूद थी.
वहीं उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय परसबन्ना के पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य मनोज कुमार द्वारा नव पदस्थापित प्रधानाचार्य सुनील कुमार को चार्ज नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी सीआरसी व बीआरसी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन करने नहीं तो उन पर भी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि सभी अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण पूछा गया है तथा इसकी जानकारी जिलाधिकारी को भी दी जा रही है.