सरकारी बंदोबस्त व केवाला जमीन हड़पने के लिए दबंगों ने की मारपीट
Advertisement
जमीन विवाद में मारपीट, तीन महिला सहित चार घायल
सरकारी बंदोबस्त व केवाला जमीन हड़पने के लिए दबंगों ने की मारपीट सिमरी बख्तियारपुर : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी अंतर्गत कठडूमर पंचायत के दह गांव में एक बन्दोवस्त व केवाला जमींन हड़पने को लेकर दो परिवारों के तीन महिला सहित चार लोगो को मारपीट कर घायल कर दिया और झोपड़ी भी तोड़ दी. […]
सिमरी बख्तियारपुर : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कनरिया ओपी अंतर्गत कठडूमर पंचायत के दह गांव में एक बन्दोवस्त व केवाला जमींन हड़पने को लेकर दो परिवारों के तीन महिला सहित चार लोगो को मारपीट कर घायल कर दिया और झोपड़ी भी तोड़ दी. सभीं घायलों को ईलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में घायल महिला रंजू देवी ने बताया कि मेरे पति नि:शक्त हैं, सरकार के द्वारा मुझे पंद्रह धुर जमीन सरकार द्वारा बंदोबस्त किया है
और जिस पर वर्षों से झोपड़ी बना कर रह रहे हैं. वही उक्त जमींन से सटे जमीन एक विधवा महिला लीला देवी ने देवनारायण साह से खरीद किया है. इस दोनों जमीन पर जबरन कब्ज़ा करने के उद्देश्य से उपेंद्र मुखिया, गणित मुखिया, पप्पू कुमार, अनिल कुमार सहित कई लोगों ने जबरन धावा बोल हमलोगों के साथ मारपीट की और वर्षों से वहां बनी हमलोगों की झोपड़ी को उजाड़ जबरन सिमेंट का पिलर गाड़ने लगा. हमलोगों ने जब इस बात का विरोध किया तो उपेंद्र मुखिया ने कहा कि यह जमीन हमने मनोज साह से ख़रीदी है. इधर, घटना के बाद घटनास्थल पर तनाव बना हुआ है. वही घटना में घायलों का ईलाज सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है.घटना में घायल लोगों ने बख्तियारपुर थाना में जा न्याय की गुहार लगायी है. इस बाबत बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया की दोनों ओर से मारपीट का आवेदन दिया गया था, एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement