सौ से डेढ़ सौ रूपये किलो की दर से बिका नमक
Advertisement
नमक को लेकर उड़ी अफवाह खूब हुई खरीदारी
सौ से डेढ़ सौ रूपये किलो की दर से बिका नमक प्रशासन ने कहा, अफवाह है न दें ध्यान सहरसा/सिमरी : नमक पर पाबंदी और कमी के अफवाहों से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार की देर शाम से नमक की खूब बिक्री हुई. अचानक लोगों को नमक खरीदते देख जब तक कोई कुछ […]
प्रशासन ने कहा, अफवाह है न दें ध्यान
सहरसा/सिमरी : नमक पर पाबंदी और कमी के अफवाहों से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार की देर शाम से नमक की खूब बिक्री हुई. अचानक लोगों को नमक खरीदते देख जब तक कोई कुछ समझा पाता. बाजार के थौक से लेकर खुदरा विक्रेता के पास से नमक खत्म हो चुका था. जानकारी के अनुसार किसी ने अफवाह फैला दी कि बाजार में नमक की कमी है. बस इतना सुनने की जरूरत थी. लोग घर से निकल कर अपने आसपास के दुकानों पर नमक की खरीददारी करने पहुंच गये.
दुकानदार अचानक नमक की बिक्री ज्यादा देख अधिक कीमत वसुलना शुरू कर दिया. शंकर चौक सहित अन्य जगहों पर स्थित थौक विक्रेता की दुकान पर दुकानदारों व आम लोगों की लाइन लग गयी. सिमरी बख्तियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में भी नमक का भाव 150 से लेकर 200 रुपये किलो तक पहुंच गया.
लोग देर रात तक थोक में नमक की खरीददारी करते देखे गये. अफवाह शाम सिमरी बख्तियारपुर के रानीबाग से शुरू हुई और देर रात गांवों तक पहुंच गई. अफवाह के बाद लोग आधा-आधा दर्जन पैकेट नमक खरीद रहे थे. जानकारी मुताबिक दिनभर बैंक और एटीएम के सामने धक्के खाने वाली भीड़ शाम को अचानक अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडो में किराना की दुकानों पर नजर आई. पूछने पर पता चला कि देश में नमक की कमी हो गई है.
इसकी कीमत बढ़ने वाली है. रानीबाग, पहाड़पुर समेत कई इलाकों में एक किलों की कीमत 100-150 रुपये तक हो गई और खुदरा इलाके में देखते ही देखते एक दुकान से 50 किलो नमक बिक गया. हालांकि प्रशासन ने इसे अफवाह बताते इस पर ध्यान नहीं देने को कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement