तैयारी के लिए जिला जज की अध्यक्षता में न्यायालय सभाकक्ष में हुई बैठक
Advertisement
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 नवंबर को
तैयारी के लिए जिला जज की अध्यक्षता में न्यायालय सभाकक्ष में हुई बैठक सहरसा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली तथा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सहरसा के तत्वावधान में 12 नवंबर 2016 को 10 बजे व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. […]
सहरसा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली तथा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सहरसा के तत्वावधान में 12 नवंबर 2016 को 10 बजे व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. जिसकी तैयारी के लिए जिला जज आऱपी मिश्र की अध्यक्षता में न्यायालय सभाकक्ष में बैठक हुई. जिसमें सुलहनीय अपराधिक मामलों, दीवानी मामलों, दुर्घटना बीमा दावा, श्रम विवाद, राजस्व, मनरेगा, बिजली चोरी,
बिजली एवं पानी बिल, वाणिज्यकर, आयकर, वन अधिनियम के बाद, रेलवे दावा, माननीय उच्च न्यायालय में लंबित अपील आदि से संबंधित मामलों, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिगहण विवाद, बैंक ऋण विवाद, उपभोक्ता विवाद, नीलाम पत्रवाद, माप तौल, अंतिम प्रपत्र, उत्पाद अधिनियम एवं दुमान प्रतिष्ठान अधिनियम से संबंधित मामले एवं अन्य समझौते योग्य विवादों का समझौता के आधार पर निबटारा किया जायेगा. इससे संबंधित पक्षकार उक्त तिथि को उपस्थित होकर लाभ उठायें.
सभी प्रकार के मामलों का निष्पादन आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया जायेगा. इस राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से संबंधित पक्षकारगण अपने-अपने मामलों एवं वादों के निष्पादन के लिए सुलहनामा दाखिल कर वादों एवं मामलों मुफ्त बिना खर्च, तत्काल ऑन द स्पॉट निष्पादन करा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सहरसा से संपर्क कर सकते हैं. बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार आऱ एम त्रिपाठी, सीजीएम आऱ चौबे, एसीजीएम आऱ आऱ मिश्र, प्रभारी जिला पदाधिकारी दारोगा प्रसाद यादव, डीसीएलआर राजीव कुमार, डीटीओ, मापतौल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद दिनेश राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बिन्दुसार मंडल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement