31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारबाइन व 35 कारतूस जब्त, दो गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपितों व बरामद कारतूस के साथ पुलिस पदाधिकारी. सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा में पंचायत चुनाव से पूर्व से दो पक्षों में आपसी वर्चस्व को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार दोनों पक्षों में किसी ना किसी बात को लेकर विवाद हो रहा है. गोलीबारी की बात […]

गिरफ्तार आरोपितों व बरामद कारतूस के साथ पुलिस पदाधिकारी.

सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा में पंचायत चुनाव से पूर्व से दो पक्षों में आपसी वर्चस्व को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार दोनों पक्षों में किसी ना किसी बात को लेकर विवाद हो रहा है. गोलीबारी की बात तो आम हो गयी है. कब और कौन गोली चला दे, कहना मुश्किल है. बुधवार की सुबह भी एक पक्ष ने गोलीबारी की, जिसमें वासुकी पांडेय जख्मी हो गया. गोलीबारी के कुछ देर बाद ही दोनों पक्षों में फिर से झड़प हो गयी. पुलिस लगातार गश्त कर रही है और एसपी के निर्देश पर पुलिस गांव में कैंप भी कर रही है.
मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से सदर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है.
कारबाइन व 35…
गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. आम लोग अनहोनी की आशंका से भयभीत है. गांव में सन्नाटा है, कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. ग्रामीण से ज्यादा पुलिस की गतिविधि गांव में नजर आ रही है. पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. हालांकि पुलिस ने लोडेड कारबाइन के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही जमादार के साथ मारपीट करने वाले एक महिला सहित दो को गिरफ्तार कर लिया.
सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते मुख्यालय डीएसपी रश्मि ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बुधवार को सदर थानाध्यक्ष भाई भरत कुमार के नेतृत्व में वाहन गश्ती व चेकिंग के दौरान पुअनि नीतेश कुमार, कमलेश सिंह, पैंथर जवान कारू सिंह, सुमन मधुकर, सुदीष्ट सुमन, जितेंद्र कुमार ने एक कारबाइन, दो मैगजीन व नाइन एमएम के 35 जिंदा कारतूस बरामद किये. इधर दूसरे पक्ष द्वारा मंगलवार को रोड जाम करने के विरुद्ध कहरा बीडीओ डॉ सुदर्शन कुमार ने सदर थाना में संजना तांती सहित अन्य पर मामला दर्ज करवाया है.
बुधवार को भी पटुआहा में हुई गोलीबारी, एक जख्मी
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने की छापेमारी
जमादार की पिटाई करनेवाले
दो गिरफ्तार
सड़क जाम करने पर मामला दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें