शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालय के संचालन में अनियमितता को लेकर प्रभात खबर ने मंगलवार के अंक में स्कूल में बच्चे व शिक्षक नहीं दोड़ती है बकरियां शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था. इस खबर के आलोक में तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी संज्ञान लेते हुए नव प्राथमिक विद्यालय राम टोला कल्हुआ के प्रभारी प्रधानाध्यापक सरिता सिंह को जबाब तलब करते हुए कहा है की प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्वदेह उपस्थित होकर मांगे गये स्पष्टीकरण का जवाब दे नहीं तो आपके वेतन पर रोक लगाते हुए कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को प्रेषित किया जायेगा.
Advertisement
बीडीओ ने प्रधानाध्यापक से मांगा स्पष्टीकरण
शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालय के संचालन में अनियमितता को लेकर प्रभात खबर ने मंगलवार के अंक में स्कूल में बच्चे व शिक्षक नहीं दोड़ती है बकरियां शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था. इस खबर के आलोक में तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी संज्ञान लेते हुए नव प्राथमिक विद्यालय राम टोला […]
क्या था मामला : ग्रामीणों के सूचना पर मध्य विद्यालय कल्लहुआ पश्चिम में दूसरी पारी 12 बजे से संचालित नव प्राथमिक विद्यालय राम टोला कल्लहुआ का जब सोमवार को दिन के 12:10 बजे से 1:30 बजे तक प्रभात खबर के टीम के मुआयना किया तो देखा गया कि विद्यालय में पूर्ण रूप से ताला लटक रहा है. कुछ बकरी रसोई घर के बरामदे पर विचरण कर रहे थे.
लगभग 12:30 बजे दो महिलाएं आई तो उनसे जब पूछे की आप कौन है तो उन्हों ने बताई कि में नवसिर्जित विद्यालय की रसोइया हूं और वह विद्यालय खुलने का इंतजार करने लगा. एक बजे विद्यालय के सहायक शिक्षक विद्यालय पहुंचते है. वह भी विद्यालय में गाड़ी लगाकर गाड़ी के पास ही रुक गया. इतने में उक्त सहायक शिक्षक से विद्यालय खुलने का समय के बारे में पूछा गया तो सहायक शिक्षक ने बताया की 12 बजे से विद्यालय संचालन निर्धारित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement