सहरसा : कोसी की सभ्यता व संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रमंडलीय मुख्यालय में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले कोसी महोत्सव के आयोजन के सवाल पर जिले के वरीय अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक चुप्पी साधे हुए है. प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले महोत्सव में कला, संस्कृति सहित कई प्रकार के विधाओं की प्रतियोगिता का आयोजन हमेशा से आकर्षण का केंद्र बनता रहा है.
इसके अलावा महोत्सव का मकसद यह भी है कि इस जरिये सहरसा, सुपौल व मधेपुरा के लोग एक खास स्थान पर मिलकर अपने रिश्तों को ताजा कर सके. आयोजन में हो रही देरी व प्रशासनिक उदासीनता की वजह से प्रभात खबर द्वारा महोत्सव के आयोजन को लेकर लोगों की रायशुमारी की गयी है. प्रस्तुत है आपकी बातें.