रजौरा चौक पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम.
Advertisement
सड़क जाम किया आक्रोश. मंदिर में मारपीट
रजौरा चौक पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम. बनगांव व रजौरा के लोगों के बीच आपसी मारपीट कहरा : रविवार को बनगांव थाना क्षेत्र के देवना मंदिर प्रांगण में दो गांव के लोगों के बीच किसी कारणवश हुये मारपीट के बाद उग्र रजौरा गांव के ग्रामीणों ने सहरसा सुपौल मुख्य मार्ग के रजौरा चौक के […]
बनगांव व रजौरा के लोगों के बीच आपसी मारपीट
कहरा : रविवार को बनगांव थाना क्षेत्र के देवना मंदिर प्रांगण में दो गांव के लोगों के बीच किसी कारणवश हुये मारपीट के बाद उग्र रजौरा गांव के ग्रामीणों ने सहरसा सुपौल मुख्य मार्ग के रजौरा चौक के समीप जाम कर कार्रवाई की मांग करने लगे. मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व देवना मंदिर परिसर में बनगांव से बाबा वाणेश्वर स्थान में पूजा करने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय राजौरा गांव के कुछ उचक्के किस्म के लोगों ने मारपीट की थी. जिसके बाद श्रद्धालु व स्थानीय ग्रामीणों के बीच नोकझोंक हुई थी. जिसमे दोनों पक्ष ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दिया था. रविवार को दोनों गांव के लड़को के बीच आपसी भिड़ंत हो गई. जिसमें बीच बचाव करने आए कई ग्रामीणों को भी चोट भी लगी. जिसमे से कुछ जख्मी भी हुए.
सूचना मिलने पर बनगांव थाना प्रभारी उमेश प्रसाद और जिला परिषद धीरेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर जाम किए हुए ग्रामीणों को प्रशासनिक स्तर से उचित कारवाई कराने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त कराया. बनगांव थाना प्रभारी उमेश प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों मे से किसी भी पक्ष के तरफ से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. ज्ञात हो कि बाबा वाणेश्वर स्थान देवना में आसपास के गांव के लोगों की रोजाना पूजा के लिए भीड़ जुटती है.
इधर दो पक्षों में हुए तनाव के बाबत बनगांव के राजेश खां ने बताया कि गांव के श्रद्धालुओं के साथ पहली बार देवना में अभद्रता किये जाने की घटना हुई है. इधर मंदिर परिसर व मुख्य मार्ग पर स्थिति तनावपूर्ण है. एतिहातन पुलिस बलों की तैनाती भी कर दी गयी है. हालांकि सड़क जाम के दौरान कुछ राहगीरों के साथ भी मारपीट की घटना किये जाने की चर्चा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement