पिता को बुलाने जा रहा था बहियार फिसला पैर
पतरघट : पंचायत स्थित साहु टोला वार्ड नंबर 9 बस्ती निवासी मुरली साह के 15 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार का गुरुवार की शाम नहर में डूबने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि विवेक अपने छोटे भाई हीरा कुमार के साथ घर से पश्चिम बहियार में पिता को बुलाने जा रहा था. उसने मेन नहर पर अपने भाई को रुकने बोला व खुद नहर पार कर बहियार जाने की बात कही.
नहर पार करने के दौरान गहरे पानी में पैर फिसल जाने के दौरान वहीं डूब गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. बड़े भाई को डूबते हुए देख कर छोटा भाई भाग कर घर आया तथा परिजनों एवं ग्रामीणों को डूबने की जानकारी दी. जब तक परिजन एवं ग्रामीण वहां पहुंचते, तब तक विवेक की मौत हो चुकी थी. परिजनों द्वारा मृतक बच्चे का शव नहर से निकालकर घर लाया गया. बेटे के शव को देखते ही मृतक की मां सहित परिजनों की चीत्कार से चारों ओर कोहराम मच गया. मृतक विवेक चार भाई में मंझला था.
घटना की सूचना पाते ही ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार दल बल के साथ मृतक के घर पहुंचे व शव को कब्जे मे लेते कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सूचना पर स्थानीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर जअपा के प्रखंड अध्यक्ष डॉ शालीग्राम यादव ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना देते पार्टी की ओर से आर्थिक सहयोग प्रदान किया.
वहीं घटना की सूचना पाकर पीड़ित के जिप सदस्य रविंद्र प्रसाद यादव, मुखिया पति वीरेंद्र यादव, पैक्स अध्यक्ष राजकुमार साह, सरपंच पति मो शब्बीर आलम, कांग्रेस के नेता अशोक कुमार सिंह व जाप नेता भोलू राउत वहां पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना देते सरकारी सहयोग दिलाये जाने का भरोसा दिलाया.