31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य संपर्क सड़क हो सकती है बंद

बलुआहा पुल के निकट बना रेनकट खतरे को दे रहा आमंत्रण सहरसा : सहरसा से बलुआहा पुल की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर बने रेनकट इन दिनों खतरनाक हो गया. बलुआहा चौक से पहले मुख्य सड़क के दोनों किनारे करीब 40 से 50 फीट की बना रेनकट बन गया है. छोटी वाहन को छोड़ […]

बलुआहा पुल के निकट बना रेनकट खतरे को दे रहा आमंत्रण

सहरसा : सहरसा से बलुआहा पुल की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर बने रेनकट इन दिनों खतरनाक हो गया. बलुआहा चौक से पहले मुख्य सड़क के दोनों किनारे करीब 40 से 50 फीट की बना रेनकट बन गया है.
छोटी वाहन को छोड़ कोई भी बड़ी वाहन का इस मार्ग से होकर बलुआहा आना-जाना इन दिनों खतरा को मौल लेनी जैसी है. रात के अंधेरे में सड़क पर बने बड़े रेनकट किसी भी समय बड़े दुर्घटना को आमंत्रण देने जैसी हो सकती है. वहीं बलुआहा चौक से पहले मुख्य सड़क पर बनी छोटी पुल के निकट भी सड़क के दोनों किनारे बड़ा रेनकट हो जाने से यह पुल भी लोगों के लिए खतरा उत्पन्न करने लगी है. सहरसा-बलुआहा मुख्य सड़क पर वर्षा के पानी से बने बड़े रेनकट जहां आमजनों के लिए मुसीबत व खतरा जैसी परेशानी खड़ी कर दी है. वही इस रेनकट से बेखबर संबंधित कार्य एजेंसी व पथ निर्माण विभाग बिल्कुल बेखबर खतरनाक हो चुके रेनकट को भरने में फिलहाल कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखा रही है.
बलुआहा कोशी पुल पर वाहनों के आवागमन को देखते हुए स्थानीय लोगों ने भी रेनकट को बड़ा खतरा बताया. लोगों का कहना था कि दिन के उजाले में वाहन चालकों को सड़क पर दिखाई पर जाती है. लेकिन रात के अंधेरे में सड़क के दोनों किनारे बन चुके बड़े रेनकट को लेकर इन दिनों कई बार दुर्घटना होते-होते बची है. लेकिन इससे बेखबर कार्य एजेंसी रेनकट को भरने को लेकर कोई भी संजिदगी नहीं दिखा पा रही है. समय रहते यदि इस रेनकट को नही भरा गया तो बांकी बचे मुख्य सड़क भी रेनकट में समा जायेगा और सहरसा-बलुआहा का सड़क संपर्क बिल्कुल टूट जायेगा. जिसके बाद कोशी बलुआहा पुल जो कोशी क्षेत्र के लोगों के लिए जनउपयोगी बन अभी काम आ रहा है. उसकी उपयोगिता भी खत्म हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें