सहरसा : नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम के विरुद्ध सदर थाना में फकीर टोला निवासी मो जावेद की पत्नी तबस्सुम परवीन ने लूटपाट व छेड़खानी का मामला दर्ज करवाया है. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा कि 18 अगस्त को वह अपने आंगन में थी कि अचानक नप के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम, शबनम परवीन, असाबुल परवीन, मो हासिम, मो वसीम, मो रइस, मो अनवारूल हक, मो रूस्तम, मो शक्ति सहित अन्य नजायज मजमा लगाकर अनाधिकृत रूप से आंगन में आ गये और ससुर का नाम लेकर कहा कि शिकायत करने का मजा आज चखा देंगे.
विरोध करने पर आरोपियों ने मुझ सहित मेरी सास मंसरी खातून, देवर मो परवेज के साथ मारपीट करने लगा. शबनम खातून व उसकी मां असाबुल परवीन ने 15 हजार की कान की बाली ले ली.
नप के कार्यपालक…
दिनेश राम मेरी सास का गरदन पकड़ कर जान मारने की नीयत से दबाने लगा. छटपटाने पर उन्होंने सास को जमीन पर ढकेल कर कपड़े फाड़ दिये. कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश पर मो वसीम व मो रइस घर में घुस कर एक वीआइपी लेकर चला गया. उसमें जेवरात, लगभग एक लाख नकद, कपड़ा व अन्य सामान था. मो हासिम देवर के गले से 30 हजार मूल्य का सोने का चेन ले लिया. हल्ला करने पर आसपास के लोगों को आते देख मो वसीम हथियार दिखा दहशत फैला कर चल दिया. दिनेश राम ने धमकी देते कहा कि 50 हजार मांगे थे, वह भी नहीं पहुंचाया है. हम प्रशासन के अधिकारी हैं, मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ पायेगा.
अवैध संबंध का लगाया आरोप
पीड़िता ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी पर अवैध संबंध का भी आरोप लगाया है. दिये आवेदन में पीड़िता ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी सहित कुछ रसूखदार लोगों के साथ शबनम परवीन का अवैध संबंध है. जिसका मोहल्ला वासी द्वारा विरोध किया जाता है. बीते 17 अगस्त को दिनेश राम व शबनम परवीन के अवैध संबंध की लिखित सूचना जिला पदाधिकारी सहित अन्य को दी गयी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
मालूम हो कि बीते 18 अगस्त को कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम को उस मोहल्ले में जाने पर मोहल्ले वालों ने घेर कर अवैध संबंध का आरोप लगाया था. जिसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने सदर थाना में मो मुस्तफा, मो जावेद, मो परवेज, मो समिद, मो हलिम, मो मिर्जा दिलशाद, मो हारून, मरसरी खातून, फिरोजा खातुन, रौशनी खातुन, मो जुबैर सहित अन्य पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली-गलौज करने का आरोप लगा मामला दर्ज करवाया था.
सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
सदर थानाध्यक्ष
सदर थाना में फकीर टोला की एक महिला ने लगाया आरोप, दिया आवेदन