सहरसा : छह दिन से चल रही डॉक्टरों की हड़ताल बुधवार को तत्काल प्रभाव से समाप्त हो गयी. बुधवार को धरना स्थल सुपर बाजार गेट पर हुई ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बैठक में प्रशासन की जांच को सही दिशा में बताते हुए जांच को अंतिम आयाम तक पहुंचाने के लिए कुछ समय देने का निर्णय लिया गया. वहीं प्रशासन की जांच पर नजर रखने के लिए ग्यारह सदस्यीय निगरानी समिति बनाने व नियमित रूप से जानकारी लेने का निर्णय लिया गया. डॉक्टरों ने कहा कि जनहित में इस हड़ताल को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है. अनुसंधान में ढिलाई बरतने पर पुन: आंदोलन करेंगे.
विचार-विमर्श के बाद हड़ताल के संयोजक डॉ एके चौधरी ने हड़ताल को स्थगित करने की घोषणा की. मौके पर आइएमए के जिलाध्यक्ष डॉ एसपी सिंह, सचिव डॉ राकेश कुमार, ज्वाइंट एक्शन कमेटी के संयोजक डॉ एके चौधरी, डॉ भुवन कुमार सिंह, डॉ गोपाल शरण सिंह, सह संयोजक कैलाश पचेरिया, डॉ एसपी झा, डॉ विजय शंकर, डॉ विमल कुमार, डॉ ए कलाम, डॉ एके इशर, डॉ एसएन चौधरी, डॉ पीके सिंह, डॉ सुशील कुमार, डॉ डीपी गुप्ता, डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ सीएम चौधरी, डॉ पीके मल्लिक, डॉ ललन कुमार, डॉ शिलेंद्र कुमार, डॉ रंजेश कुमार सिंह, डॉ आइडी सिंह, डॉ अनुज कुमार, डॉ एसके अनुज, डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, डॉ राजीव कुमार, टीपू झा, राघव सिंह, कुणाल, आयुष संघ के डॉ एसएनपी सिंह, डॉ मो मोइजउद्वीन, डॉ केसी भूषण, डॉ संजय शर्मा, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ आरके सिंह, डॉ कमर सालेह, डॉ शिवेंद्र कुमार, एक्सरे संघ के शंभु उपाध्याय, सुनील झा सहित अन्य शामिल थे.