Advertisement
तीन जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं ठप
आइएमए के आह्वान पर मेडिकल, पैथोलॉजी व एक्स-रे संघ ने भी दिया समर्थन डॉक्टरों ने शंकर चौक से समाहरणालय तक किया मार्च सहरसा : डॉक्टर से रंगदारी मांगने व गोली चलाने के बाद आइएमए के आह्वान पर डॉक्टरों का हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रहा. डॉक्टर के समर्थन में पांचवें दिन मंगलवार को सहरसा के […]
आइएमए के आह्वान पर मेडिकल, पैथोलॉजी व एक्स-रे संघ ने भी दिया समर्थन
डॉक्टरों ने शंकर चौक से समाहरणालय तक किया मार्च
सहरसा : डॉक्टर से रंगदारी मांगने व गोली चलाने के बाद आइएमए के आह्वान पर डॉक्टरों का हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रहा. डॉक्टर के समर्थन में पांचवें दिन मंगलवार को सहरसा के अलावे सुपौल, मधेपुरा के आइएमए, भाषा, आइडीए, आयुष एसोसिएशन, बीसीडीए, एमआर एसोसिएशन, एक्सरे, पैथोलॉजी संघ भी हड़ताल पर चले गये
.
स्वाथ्य सेवा से जुड़े डॉक्टरों, दवा दुकान, पैथोलॉजी व एक्स-रे संचालक के हड़ताल पर चले जाने से तीनों जिला में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गयी है. हालांकि पूर्व घोषित कार्यक्रम के बावजूद सदर अस्पताल में इमरजेंसी सेवा चालू रही. चिकित्सक मरीजों का इलाज कर उचित सलाह देते रहे. वहीं आइएमए द्वारा भी लाॅर्ड बुद्वा मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी की व्यवस्था की गयी. सोमवार की रात जिला पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल व एसपी अश्विनी कुमार ने भाषा व आइएमए के चिकित्सकों के साथ सदर अस्पताल में बैठक की.
लेकिन वार्ता बेनतीजा रही. मंगलवार को आइएमए, भाषा, आइडीए, आयुष एसोसिएशन, बीसीडीए, एमआर एसोसिएशन, एक्सरे, पैथोलॉजी से जुड़े सदस्यों ने शंकर चौक से आक्रोश मार्च निकाल समाहरणालय तक प्रदर्शन किया. मार्च में शामिल सदस्य पुलिस व जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी एसपी व थानेदार की तबादले की मांग कर रहे थे. मार्च की पूर्व सूचना के कारण समाहरणालय में सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था थी. समाहरणालय द्वार को पहले से ही बंद कर रखा गया था. हालांकि चिकित्सक ने पूर्व में ही किसी तरह के अधिकारी से भेंट करने व ज्ञापन सौंपने से इंकार किया था. समाहरणालय पर प्रदर्शन करने के बाद सभी सुपर बाजार स्थित धरना स्थल पहुंच धरना पर बैठ गये. मरीजों की परेशानी को देखते हुए शहर के नया बाजार स्थित बालाजी मेडिकल व डीबी रोड स्थित पोपुलर मेडिकल हॉल को खुला रखा गया था.
एक और आरोपी विशाल सिंह गिरफ्तार
डॉ ब्रजेश सिंह से रंगदारी मांगने व गोली चलाने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने महिषी थाना क्षेत्र के महपुरा निवासी विशाल सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के वैज्ञानिक अनुसंधान में विशाल सिंह की संलिप्तता सामने आयी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का पूर्ण उद्भेन कर लिया जायेगा.
सदर अस्पताल व पीएचसी में सेवा जारी : सीएस
सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी में स्वास्थ्य सेवा बहाल है. उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह ने बयान जारी कर कहा कि कोई भी बीमार व्यक्ति अपने निकटतम पीएचसी व सदर अस्पताल में जाकर इलाज करा सकते हैं. डॉक्टर के साथ-साथ सभी दवा उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि हड़ताल अवधि में 1394 मरीजों का इलाज किया गया है. किसी को असुविधा नहीं होने दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement