Advertisement
सदर अस्पताल व पीएचसी सुचारू रूप से है चालू : प्रशासन
मंगलवार को शहर में हुई माइकिंग सहरसा : डॉक्टरों की हड़ताल के बाद संभावित परेशानी के मद्देनजर जिला पदाधिकारी ने कमर कस लिया है. सोमवार की देर शाम सदर अस्पताल में डॉक्टरों से वार्ता बेनतीजा होने के बाद मंगलवार को पूरे शहर में माइकिंग करा लोगों को इलाज के लिए बेफिक्र रहने को कहा गया […]
मंगलवार को शहर में हुई माइकिंग
सहरसा : डॉक्टरों की हड़ताल के बाद संभावित परेशानी के मद्देनजर जिला पदाधिकारी ने कमर कस लिया है. सोमवार की देर शाम सदर अस्पताल में डॉक्टरों से वार्ता बेनतीजा होने के बाद मंगलवार को पूरे शहर में माइकिंग करा लोगों को इलाज के लिए बेफिक्र रहने को कहा गया है. प्रचार गाड़ी से हो रही माइकिंग में आम लोगों को जानकारी दी जा रही है कि बीमार पड़ने व चिकित्सकीय इलाज की आवश्यकता पड़ने पर वे बेफिक्र सदर अस्पताल आ सकते हैं.
यहां डॉक्टरों के द्वारा इलाज के अलावे सभी तरह की दवायें भी उपलब्ध है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल की तरह प्रखंड मुख्यालयों के पीएचसी भी सुचारू रूप से कार्यरत हैं. लोगों को आगाह करते कहा जा रहा है कि अभी जलजमाव का समय है. लिहाजा जलजनित रोग होने की संभावना है. इसीलिए लोगों को पानी उबालकर ही पीना चाहिए. किसी भी परिस्थिति में सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर से सलाह ली जा सकती है. यहां इमरजेंसी सहित अन्य सभी वार्ड पूर्ववत् चल रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement