31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों के फोल्डर के लिए पहुंची निगरानी टीम

30 तक फोल्डर जमा नही करने वाले बीइओ व नियोजन समिति पर होगा मामला दर्ज सहरसा : नियोजित शिक्षकों के बकाये फोल्डर के लिए निगरानी की टीम बुधवार को जिला पहुंची तथा गुरूवार से नियोजित शिक्षकों को फोल्डर जमा लेने का कार्य प्रारंभ कर दिया. जानकारी देते हुए निगरानी अन्वेशन ब्यूरो पुलिस इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार […]

30 तक फोल्डर जमा नही करने वाले बीइओ व नियोजन समिति पर होगा मामला दर्ज

सहरसा : नियोजित शिक्षकों के बकाये फोल्डर के लिए निगरानी की टीम बुधवार को जिला पहुंची तथा गुरूवार से नियोजित शिक्षकों को फोल्डर जमा लेने का कार्य प्रारंभ कर दिया. जानकारी देते हुए निगरानी अन्वेशन ब्यूरो पुलिस इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बाकी बचे नियोजित शिक्षकों के फोल्डर अगर 30 जुलाई तक जमा नहीं किये जाते हैं, तो उस प्रखंड के बीईओ तथा नियोजन समिति के ऊपर मामला दर्ज कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि बुधवार को 545 फोल्डर जमा किये गये हैं. जबकि पूर्व में 3640 नियोजित शिक्षकों का फोल्डर जमा किया गया है.
बांकी बचे फोल्डरों के लिए 30 जुलाई तक जमा करने का कार्य किया जायेगा. मालूम हो कि जिले में कुल नियोजित 6841 शिक्षकों में मात्र 4185 शिक्षकों का फोल्डर आज तक जमा हो पाया है. जबकि इससे पूर्व भी अधिकारियों के द्वारा फोल्डर की मांग बीईओ व नियोजन समिति से की गयी थी. लेकिन कुछ फोल्डर ही जमा किये गये. कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत से एक भी फोल्डर आज तक जमा नही किया गया है. जबकि अन्य जगहों से आये नियोजित शिक्षकों का फोल्डर आधा अधूरा रहने के कारण वैसे नियोजन समितियों को पूरा फोल्डर जमा करने का निर्देश दिया गया था. आधा-अधूरा फोल्डरों की संख्या पांच सौ से अधिक बतायी जा रही है. निगरानी टीम को जिले से 2656 फोल्डरों की मांग है. निगरानी टीम में एसआई झोंटी राम, दिनानाथ पासवान, एएसआई मनोज शर्मा शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें